iPhone 14 vs iPhone 15: कीमत से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक, इन बदलावों के साथ पेश हुए नए आईफोन
iPhone 14 vs iPhone 15 Apple कल रात अपने मेगा इवेंट में यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) पेश कर चुका है। नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को इस बार कई नए बदलावों के साथ पेश किया है। प्रोसेसर से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक नए आईफोन पिछले आईफोन मॉडल से बेहतर खासियतों के साथ लाए गए हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 08:04 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) पेश कर दी है। Apple iPhone 15 सीरीज को इस बार कई नए बदलावों के साथ लाया गया है। इस आर्टिकल में Apple iPhone 14 और Apple iPhone 15 के बीच कीमत से लेकर कैमरा तक अंतर को समझन की कोशिश करेंगे-
Apple iPhone 14 vs Apple iPhone 15 कीमत
iPhone 14 सीरीज को भी बीते साल 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था। iPhone 14 को भारत में 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone 15 सीरीज को भारतीय यूजर्स के लिए 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।
Apple iPhone 14 vs Apple iPhone 15 प्रोसेसर
Apple iPhone 14 को कंपनी ने Apple A15 चिपसेट के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को इस बार पहले से ज्यादा फास्ट और पावरफुल Apple A16 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
Apple iPhone 14 vs Apple iPhone 15 डिस्प्ले
Apple iPhone 14 को कंपनी ने 6.1 इंच (15.49 cm) डिस्प्ले साइज के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को 6.1 इंच (15.54 cm) Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। Apple iPhone 15 को Dynamic Island,जबकि Apple iPhone 14 को notch फीचर के साथ लाया गया था।ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Launch Highlights: Apple Event 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max, जानें सबकुछ