Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple iPhone 15 Pro: इन 6 फीचर्स से बदलेगा आईफोन चलाने का अंदाज, 2 लाख वाले सबसे महंगे फोन में क्या है खास

Apple iPhone 15 Pro Apple ने यूजर्स के लिए इस बार नई आईफोन सीरीज में चार नए फोन लॉन्च किए हैं। नई आईफोन सीरीज का बेसिक मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ 79900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं iPhone Pro Max का 1TB स्टोरेज वेरिएंट 199900 रुपये में लाया गया है। करीब 2 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए फोन में आखिर यूजर्स को क्या खास मिलता है

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 08:03 AM (IST)
Hero Image
इन 6 फीचर्स से बदलेगा आईफोन चलाने का अंदाज, 2 लाख वाले सबसे महंगे फोन में क्या है खास

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने यूजर्स के लिए इस बार नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) में चार नए फोन लॉन्च किए हैं।

नई आईफोन सीरीज का बेसिक मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं iPhone Pro Max का 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,99,900 रुपये में लाया गया है।

करीब 2 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए फोन में आखिर यूजर्स को क्या खास मिलता है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं-

वजन में हल्के हैं प्रो आईफोन

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने टाइटैनियम डिजाइन के साथ पेश किया है। एपल का दावा है कि टाइटैनियम फ्रेम स्टेनलेस स्टील के मुकाबले ज्यादा सख्त और स्ट्रॉन्ग है। इतना ही नहीं, इस मटीरियल के साथ एपल ने वजन में सबसे हल्के फोन को पेश किया है।

ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 15 Series Price: महंगा नहीं, इन देशों में कम दाम पर मिलेगा आईफोन; यहां खरीदें भारत से सस्ता

एक ही चार्जर का होगा इस्तेमाल

एपल ने नई आईफोन सीरीज के सभी मॉडल्स को USB‑C Port के साथ पेश किया है। इसका मतलब हुआ कि यूजर अब एक ही सिंगल केबल से अपने आईफोन के साथ-साथ मैक, आईपैड, सेकेंड जनरेशन एयरपोड्स प्रो को चार्ज कर सकता है।

म्यूट नहीं, अब एक्शन बटन का होगा इस्तेमाल

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है। इस एक्शन बटन के साथ यूजर्स कैमरा एक्सेस करने से लेकर फोकस मोड और मैग्नीफायर फीचर तक का इस्तेमाल क्विक एक्शन में कर सकते हैं।

दमदार प्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को एपल ने A17 Pro प्रोसेसर के साथ पेश किया है। नए चिपसेट के साथ यूजर को बेहतर परफोर्मेंस मिलती है। इसके अलावा, ऑटोकरेक्ट और पर्सनल वॉइस फीचर का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।

गेमर्स के लिए भी खास

Phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max फोन A17 Pro प्रोसेसर के साथ आते हैं। यह प्रोसेसर गेमिंग परफोर्मेंस को भी पहले से कई बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 15 की एंट्री के साथ ही घटे दाम, भारी डिस्काउंट पर बिक रहे ये पॉपुलर आईफोन मॉडल

फोटोग्राफी का उस्ताद प्रो मॉडल

  • एपल ने iPhone 15 Pro Max को 120 mm पर 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा के साथ पेश किया है।
  • प्रो मैक्स फोन खास है क्योंकि यह अब तक के सबसे लंबे ऑप्टिकल जूम फीचर के साथ लाया गया है।
  • दोनों प्रो मॉडल में 7 कैमरा लेंस की सुविधा मिलती है।
  • यूजर 24 mm, 28 mm और 35 mm के फोकल लेंथ के बीच आसानी से स्विच कर सकता है।
  • स्मार्ट एचडी आर कैप्चर के साथ नए फोन की मदद से यूजर बेहतर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है।
  • आईफोन प्रो मॉडल्स की मदद से यूजर को लो-लाइट फोटोग्राफी का भी नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • Phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max फोन में 48MP कैमरा मिलता है।