Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, iPhone 16 Pro के मुकाबले 22 हजार रुपये सस्ता खरीदने में कितना फायदा?

Apple के पिछले साल का फ्लैगशिप iPhone 15 Pro फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसे 98000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 16 Pro की बात करें तो इसके लिए आपको करीब 22 हजार रुपये एक्ट्रा देने होंगे। ऐसे में iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में से किसे खरीदने में समझदारी है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 11 Oct 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Flipkart पर 98000 रुपये में मिल रहा iPhone 15 Pro
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया है। लेटेस्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल पर बड़ी छूट मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फिलहाल iPhone 15 Pro को 98,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर यह आईफोन मॉडल यूजर्स के लिए वैल्यू फॉर मनी डील बन रही है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। iPhone 16 Pro या iPhone 15 Pro में से किसे खरीदें इसे लेकर उलझन में हैं तो हम आपकी उलझन दूर कर रहे हैं।

iPhone 15 Pro पर मिल रही डील

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Pro का 128GB मॉडल 1,05,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस मॉडल पर फिलहाल बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डील का बेनिफिट फ्लिपकार्ट पर आसानी से बैंक डिस्काउंट के साथ उठाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के साथ दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।

क्रेडिट कार्ड बैंक डिस्काउंट के साथ इसे 97,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। आईफोन के इस मॉडल में आपको Apple Intelligence के फीचर्स भी मिलेंगे। इन फीचर्स से लैस iPhone 16 Pro का 128GB वेरिएंट के लिए आपको करीब 22,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

क्या iPhone 15 Pro खरीदना चाहिए?

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल एपल के लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप के प्रीमियम डिवाइस हैं। डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max जैसा ही है। अगर आप भी iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में से किसे खरीदने इसे लेकर उलझन में हैं तो हम आपकी इस उलझन को दूर कर रहे हैं। पिछले साल लॉन्च किए प्रो लाइनअप के दोनों फोन में आपको एपल इंटेलिजेंस के सभी फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। 

अगर आप iPhone 15 Pro की परफॉर्मेंस को लेकर शंका में हैं तो इसे लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह फोन आपको लगभग iPhone 16 Pro जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इसके साथ ही iPhone 15 Pro आपको तुरंत मिल जाएगा। संभव है कि iPhone 16 Pro के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। iPhone 15 Pro के साथ आप करीब 22 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो iPhone 16 Pro के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट है।

यह भी पढ़ें: Mozilla Firefox का करते हैं इस्तेमाल तो सावधान, हैकर्स आसानी से कर सकते हैं सेंधमारी