Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro Max का पतले बेजल्स के साथ खास होगा लुक, जल्द आ रहा नया डिवाइस?

Apple iPhone 15 Pro Max Apple iPhone 15 सीरीज को लेकर यूजर्स में लंबे समय से क्रेज बना हुआ है। नए डिवाइस की एंट्री इस साल सितम्बर में हो सकती है। फोन को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 08 May 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
Apple iPhone 15 Pro Max Display Specification traditional two button design, pic courtesy- jagran gile
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल के नेक्स्ट जेनेरेशन आईफोन सीरीज को इस साल लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इस साल सितम्बर में ही यूजर्स को iPhone 15 series का तोहफा दे सकती है। बाजार में iPhone 15 series को लेकर लंबे समय से अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं।

नई सीरीज में लाए जाने वाले डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकार अलग-अलग दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में iPhone 15 Pro Max को लेकर नया अपडेट मिल रहा है।

iPhone 15 Pro Max की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 Pro Max को लेकर आई नई रिपोर्ट में डिवाइस के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की जानकारियां सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स की मानें तो एपल का नया डिवाइस iPhone 15 Pro Max को पतले बेजल्स के साथ लाया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि डिवाइस iPhone 14 Pro Max के मुकाबले पतले बेजेल्स के साथ एंट्री कर सकता है। इन रिपोर्ट्स में नए डिवाइस की पिक्चर भी सामने आई है। पिक्चर में डिवाइस के पतले बेजेल्स को देखा जा रहा है।

सामने आया नए डिवाइस का लुक

दरअसल Ice Universe नाम के पॉपुलर टिप्स्टर ने iPhone 15 Pro Max की एक पिक्चर शेयर की है। ट्विटर पर शेयर की गई पिक्चर में iPhone 15 Pro Max का फ्रंट लुक सामने आया है। मालूम हो कि इस साल आए iPhone 14 Pro Max को भी स्लिम बेजल्स के साथ लाया गया है। थिनर बेजल्स के साथ यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हुए iPhone 14 Pro Max 2.17mm साइज के बेजल्स के साथ आता है।

ट्रेडिशनल टू-बटन डिजाइन में होगा बदलाव?

अपकमिंग टॉप- एंड आईफोन वेरिएंट में 2.17mm साइज के बेजल्स मिल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max ज्यादा कर्व्ड डिजाइन के साथ यूजर्स को लुभा सकता है।

इसके अलावा, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एपल नए डिवाइस में ट्रेडिशनल टू-बटन डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। बता दें कंपनी की ओर से अभी तक iPhone 15 Pro Max डिवाइस को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।