Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 15 Pro में मिलती है 14 Pro से बड़ी बैटरी

ये महीना Apple और उसके फैन्स के लिए काफी खास रहा है। क्योंकि कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 15 को पेश किया है। ये सीरीज पुरानी सीरीज से कई मायनों में बेहतर है। फिलहाल एक वीडियो में सामने आया है कि iPhone 15 Pro में iPhone 14 pro के मुकाबले बड़ी बैटरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 10:35 AM (IST)
Hero Image
Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 15 Pro में मिलती है 14 Pro से बड़ी बैटरी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने लॉन्च के साथ ही iPhone 15 सीरीज काफी चर्चा में रही है। कंपनी ने इस सीरीज में 4 डिवाइस पेश किए है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro and iPhone 15 pro Max शामिल है।

इस सीरीज की प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू की गई थी, जबकि इसकी सेल 22 सितंबर से चालू हुई है। कंपनी ने अपने प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को बेचना शुरू कर दिया है। बता गें कि अपने लॉन्च के समय बताया था कि प्रो मॉडल में बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।

इन डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर आप इसे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही कंपनी ने अपने बैटरी कैपशिटी का खुलासा ना किया हो, लेकिन अब एक वीडियो में ही इसकी जानकारी मिली है कि iPhone 15 Pro में 14 pro से बड़ी बैटरी होगी।

यह भी पढ़ें - iPhone 15 से लेकर Watch Ultra 2 तक, इन Apple डिवाइस पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा

यूट्यूब चैनल में मिली जानकारी

  • एक यूट्यूब चैनल में बताया गया है iPhone 15 Pro में iPhone 14 प्रो के मुकाबले बड़ी बैटरी है। रेगुलेटरी लिस्टिंग से पता चला है कि iPhone 15 Pro की बैटरी 3,274mAh की है, वहीं पुराने प्रो मॉडल की बैटरी 3200mAh की थी।
  • भले ही ये बैटरी थोड़ी बड़ी है, लेकिन इसके भी पिछले मॉडल की तरह 23 घंटे तक की बैटरी लाइफ की बात कही गई है।

iPhone 15 Pro के फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 Pro में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 3nm A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
  • कंपनी ने बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के लिए iPhone 15 Pro में 48MP वाइड-एंगल सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 12MP 3x टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
  • इस डिवाइस में सामने के तरफ 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर है।

iPhone 15 Pro की कीमत

  • कीमत की बात करें तो iPhone 15 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये तय की गई है।
  • इस डिवाइस को 4 कलर ऑप्शन ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम में पेश किया गया है।
  • बता दें कि कंपनी ने भारत में iPhone 14 Pro को बंद कर दिया गया है। इसे 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई थी।

यह भी पढ़ें - iPhone 14 Pro से कम है 15 Pro के बैक पैनल रिप्लेसमेंट की कॉस्ट, होगी 38000 रुपये की बचत