iPhone 15: बेहतर कैमरा क्वालिटी से लेकर नए चार्जिंग पोर्ट तक, तीन बड़े बदलावों से बदलेगा आईफोन चलाने का अंदाज
Apple iPhone 15 Series नई आईफोन सीरीज को एपल ने तीन बड़े बदलावों के साथ पेश किया है। नए आईफोन में इस बार पहले से ज्यादा पावरफुल चिपसेट यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट और बेहतर कैमरा क्वालिटी जैसे तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने नई आईफोन सीरीज में चार नए मॉडल iPhone 15 iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max वेरिएंट को पेश किया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 09:42 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 15 Series को एपल ने तीन बड़े बदलावों के साथ पेश किया है। नए आईफोन में इस बार पहले से ज्यादा पावरफुल चिपसेट, यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट और बेहतर कैमरा क्वालिटी जैसे तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) में चार नए मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max वेरिएंट को लाई है।
नया चार्जिंग पोर्ट
एपल ने इस बार नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के साथ USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा जोड़ी है। दरअसल, इससे पहले कंपनी आईफोन सीरीज के साथ लाइटनिंग पोर्ट केबल की सुविधा पेश करती थी।
USB-C पोर्ट सपोर्ट के साथ नए आईफोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। इसी के साथ आईफोन को नॉन-आईफोन डिवाइस के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा। USB-C के साथ डेटा ट्रांसफर स्पीड भी पहले से कई ज्यादा तेज होगी।ये भी पढ़ेंः iPhone 14 vs iPhone 15: कीमत से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक, इन बदलावों के साथ पेश हुए नए आईफोन
पावरफुल चिपसेट
नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को भी इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है।
दरअसल, इससे पहले Apple iPhone 14 के केवल दो ही मॉडल Pro और Pro Max में यह सुविधा मिल रही थी। वहीं नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है।