iPhone 15 Series Launch: नई सीरीज में मिल सकते हैं ये 7 दमदार फीचर्स, आईफोन इस्तेमाल करने का बदल जाएगा अंदाज
iPhone 15 Series Launch Apple iPhone 15 Series आज पेश होने जा रही है। भारतीय यूजर्स के लिए एपल का इवेंट आज रात साढ़े दस बजे लाइव होने जा रहा है। इसी के साथ नई आईफोन सीरीज में यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स को पेश किया जा सकता है।नई आईफोन सीरीज के साथ यूजर्स को चेक-इन फीचर की सुविधा मिल सकती है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 02:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 15 Series आज पेश होने जा रही है। भारतीय यूजर्स के लिए एपल का इवेंट आज रात साढ़े दस बजे लाइव होने जा रहा है। इसी के साथ नई आईफोन सीरीज में यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स को पेश किया जा सकता है। इस आर्टिकल में iOS 17 के साथ पेश होने वाले 7 नए फीचर्स की ही जानकारी दे रहे हैं-
एपल का चेक-इन फीचर
नई आईफोन सीरीज के साथ यूजर्स को चेक-इन फीचर की सुविधा मिल सकती है। इस चेक इन फीचर के साथ आईफोन यूजर किसी जगह सुरक्षित पहुंचने की जानकारी अपनों को पहुंचा सकेंगे।
चेक इन फीचर शुरू करने के बाद यूजर के पहुंचने के साथ ही दोस्तों और परिवार वालों को एक ऑटो नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
जर्नलिंग फीचर
अपकमिंग आईफोन सीरीज में यूजर को जर्नलिंग फीचर की सुविधा मिल सकती है। यूजर के लिए खास पलों को यादगार बनाने के लिए ऐप की सुविधा मिल सकती है। इस ऐप के साथ यूजर खास पलों के बारे में लिखने और उन्हें यादगार बनाने का काम कर सकते हैं।पर्सनलाइज्ड कॉन्टेक्ट पोस्टर
एपल iPhone 15 Series के साथ यूजर्स को पर्सनलाइज्ड कॉन्टेक्ट पोस्टर की सुविधा मिल सकती है। इस फीचर के साथ यूजर अपने पसंदीदा फोटो या मिमोजी को इस्तेमाल कर एक पोस्टर बना सकता है।
पोस्टर में पसंदीदा फॉन्ट और कलर भी जोड़ा जा सकता है। इस पोस्टर को कम्युनिकेशन की जगह पर देखा जा सकेगा।