Move to Jagran APP

iPhone 15 Series Discount: Apple के लेटेस्ट आईफोन पर मिलेगा हजारों का डिस्काउंट, जानें कितनी होगी कीमत

Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। बता दें कि कंपनी इन डिवाइस पर हजारों रुपये का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज के प्री-ऑर्डर और सेल की डेट भी आ गई है। आज हम आपको इससे जुड़े डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताएंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 13 Sep 2023 07:40 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Series Discount: Apple के लेटेस्ट आईफोन पर मिलेगा हजारों का डिस्काउंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जैसा कि हम जानते हैं कि Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने इन डिवाइसेस की कीमत और सेल डेट की भी जानकारी दी है।

बता दें कि कंपनी Apple iPhone 15 सीरीज को 22 सितंबर को अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध करा रही है, बता दें कि उसी समय तक Apple के ये डिवाइस ज्यादातर बाजार में उपलब्ध होंगे।

हम जानते हैं कि iPhone 15 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं Phone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है। मगर बड़ी खबर है कि नए iPhone 15 सीरीज मॉडल पर आपको 6,000 रुपये तक की छूट और पुराने iPhone 13 और iPhone 14 मॉडल पर भी कुछ छूट मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - Apple Watch 9 Price in India: भारत में इतनी है लेटेस्ट एपल वॉच की कीमत, इस दिन से शुरू होगी सेल

मिलेंगे ये डिस्काउंट और ऑफर्स

  • अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके नए आईफोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो एपल आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स पर आपको 6,000 रुपये की छूट मिल सकती है। बता दें कि ये ऑफर्स डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • अगर आप HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको 5,000 रुपये की छूट मिलती है।
  • इसके अलावा कंपनी अपने कस्टमर्स को EMI और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलती हैं। इस सभी डिवाइस को आप Apple ऑनलाइन स्टोर और Apple ऑफलाइन स्टोर पर खरीद सकते हैं।

iPhone 14 और iPhone 13 पर भी मिलेगा डिस्काउंट

  • अगर आप भारत में iPhone 14, iPhone 14 Plus को खरीदने की प्लानिंग कर रहे है को आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • वहीं अगर आप iPhone 13 मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इस डिवाइस पर 3,000 रुपये की छूट मिल सकती है। आपको इसके लिए HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें - iPhone 15 सीरीज Amazon India और Flipkart पर हुए लिस्ट, जानें कब से शुरू होगी बिक्री