Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 16 Launch Today: Apple आज ला रहा नए आईफोन, कितनी होगी कीमत; कैसे होंगे स्पेक्स

iPhone 16 Series में कंपनी पिछली बार की तरह चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत को लेकर किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं होगा। दोनों ही मॉडल के 128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर और 899 डॉलर रहने की उम्मीद की जा सकती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 09 Sep 2024 01:08 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 Launch Today: एपल इवेंट में आज लॉन्च होंगे नए आईफोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज 9 सितंबर को होने वाले एपल ग्लोटाइम इवेंट (‘It’s Glowtime' event) में iPhone 16 series की एंट्री होने जा रही है। हर बार की तरह एपल ने इस बार भी नए आईफोन के स्पेक्स को लेकर लॉन्च से पहले तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी हैं। हालांकि, नए आईफोन को लेकर सामने आई कई रिपोर्ट के साथ फोन के कैमरा, चिपसेट, डिजाइन में बदलाव को लेकर डिटेल्स मिली हैं। iPhone 16 series के प्राइस को लेकर भी कुछ डिटेल्स सुर्खियों में बनी हुई हैं।

iPhone 16 Series की कितनी होगी कीमत

iPhone 16 Series में कंपनी पिछली बार की तरह चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत को लेकर किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं होगा। दोनों ही मॉडल के 128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर और 899 डॉलर रहने की उम्मीद की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर एक्साइज ड्यूटी घटने को लेकर भी आईफोन की कीमत कम हो सकती है। iPhone 15 की ही बात करें तो पिछले साल आईफोन को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था।

  • iPhone 16 भारत में करीब 66,300 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
  • iPhone 16 Plus को करीब 74,600 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro को भारत में करीब 91,200 रुपये में लाया जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro Max को 99,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 16 Series के एक्सपेक्टेड स्पेक्स

प्रोसेसर

एपल आईफोन को A18 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। नए आईफोन एआई टास्क के लिए तैयार किए गए हैं। प्रो मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से जीपीयू परफोर्मेंस और क्लॉक स्पीड को लेकर अलग हो सकते हैं।

डिजाइन

रिपोर्ट की मानें तो एपल आईफोन में इस बार कुछ अलग डिजाइन मिल सकता है। फोन वर्टिकल कैमरा लेआउट के साथ लाए जा सकते हैं। यह iPhone X और iPhone 12 जैसे डिजाइन के साथ लाए जा सकते हैं।

डिस्प्ले

एपल आईफोन 6.1 इंच और 6.7 इंच OLED डिस्प्ले के साथ ही लाए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा

एपल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और iPhone 16 Plus बीते साल वाले कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। फोन में 48MP प्राइमरी शूटर, अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलेगा। फोन अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ कुछ अपग्रेड हो सकता है। इसके अलावा, अब की बार फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी को लेकर सुधार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Apple Event 2024: iPhone 16 Series को लेकर बस चंद घंटों का रह गया इंतजार! एपल इवेंट ऐसे देख सकेंगे LIVE