iPhone 15 में न हो सका जो बदलाव अपकमिंग आईफोन में आएगा नजर, Apple कर रहा बड़ी तैयारी
एपल आईफोन को लेकर बीते कुछ वर्षों से खबरें हैं कि कंपनी आईफोन से फिजिकल बटन को हटा सकती है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि आईफोन 16 सीरीज के साथ इस बड़े बदलाव को देखा जा सकता है। हालांकि खबरें यह भी थी कि कंपनी इस नए बदलाव को आईफोन 15 सीरीज के साथ पेश कर रही थी। वहीं कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा न हो सका।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए इस साल iPhone 16 लाइनअप को पेश करेगा। इस अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर अब तक कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
एपल आईफोन को लेकर बीते कुछ सालों से खबरें हैं कि कंपनी आईफोन से फिजिकल बटन को हटा सकती है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि आईफोन 16 सीरीज के साथ इस बड़े बदलाव को देखा जा सकता है।
iPhone 16 से हट सकता है फिजिकल बटन
फिजिकल बटन की जगह कंपनी आईफोन में फीडबैक के लिए कैपेसिटिव बटन को ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ने कैपेसिटिव बटन कम्पोनेंट्स को लेकर ताइवाइनी सप्लायर को ऑर्डर दिया है।Taiwanese supplier Advanced Semiconductor Engineering ही कैपेसिटिव बटन को दो टैप्टिक इंजन मोटर के साथ आईफोन 16 के दोनों साइड इंटीग्रेट करेगा।
आईफोन में नजर आने वाले ये बटन फिजिकल बटन का ही फील देंगे और दबाने पर टैप्टिक इंजन के साथ वाइब्रेशन फीडबैक भी देगा। आईफोन में डिजाइन को लेकर यह बदलाव वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट को भी बेहतर बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः भारत में रोजगार पैदा करने की मशीन बनेगा Apple, आईफोन मेकर देगा लाखों नौकरियां!