Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 16 Pro vs iPhone 15 Pro: नए आईफोन में क्या बदला, किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद; फुल कंपेरिजन

Apple iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro ये दोनों ही एपल के फ्लैगशिप आईफोन हैं। आईफोन 16 को हाल ही में एपल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 सीरीज पिछले साल आई थी। ऐसे में कुछ लोग सीरीज के प्रो मॉडल्स को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उन्हें कौन-सा खरीदना चाहिए। यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से फुल कंपेरिजन करने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 10 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Apple iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro में कौन ज्यादा दमदार

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल इंटेलिजेंस के साथ iPhone 16 सीरीज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। सीरीज में चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max आए हैं। पिछली सीरीज में भी यही मॉडल थे। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन हैं कि उन्हें किस आईफोन खरीदना चाहिए। हम iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro के बीच स्पेक्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इससे आपको दोनों सीरीज के प्रो मॉडल्स के बारे में आइडिया हो जाएगा।

कलर ऑप्शन

iPhone 16 Pro डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लै टाइटेनियम कलर में लॉन्च हुआ है। जबकि पुराना आईफोन 15 Pro ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लै टाइटेनियम में आता है। नई सीरीज में डेजर्ट टाइटेनियम एकदम नया कलर ऑप्शन है।

डिस्प्ले

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। डायनैमिक आईलैंड वाली ओलेड डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 2622x1206 और ब्राइटनेस 2000 nits (outdoor) है।

पिछले आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले डायनैमिक आईलैंड के साथ मिलती है। इसमें भी 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की ब्राइटनेस है। लेटेस्ट आईफोन की डिस्प्ले का साइज बड़ा है। इसके अलावा बाकी चीजें कमोवेश वही हैं, जो पिछले मॉडल में थीं।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 VS iPhone 15: नया आईफोन लॉन्च होने के बाद पुराना खरीदना होगा फायदे की डील? पहले समझें दोनों में अंतर

चिपसेट

आईफोन 16 प्रो A18 Pro chip के साथ आया है। जिसे 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ जोड़ा गया है। बात आईफोन 15 प्रो की बात करें तो इसमें A17 Pro chip है। दोनों 6-कोर जीपीयू मिलता है।

iPhone 16 Pro vs iPhone 15 Pro: कैमरा

iPhone 16 Pro में 48MP फ्यूजन, 48MP अल्ट्रावाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का सेंसर है। दूसरी तरफ, 15 प्रो में 48MP मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का कैमरा है।

बैटरी

आईफोन 16 प्रो का बैटरी साइज बेहतर किया गया है। कंपनी के मुताबिक बैटरी सिंगल चार्ज में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। जबकि 15 प्रो में जो बैटरी है वह 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। बैटरी साइज कंपनी ने रिवील नहीं किया है। 

स्टोरेज वेरिएंट

आईफोन 16 प्रो 128GB, 256GB, 512GB और 1 टीबी वेरिएंट में आया है। पुराना वाला आईफोन 15 प्रो इन्हीं सेम स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 

iPhone 16 Pro Price- 

  • 128GB: 1,19,900 रुपये
  • 256GB: 1,29,900 रुपये
  • 512GB: 1,49,900 रुपये
  • 1TB: 1,69,900 रुपये

iPhone 16 Pro Max Price

  • 256GB: 1,44,900 रुपये
  • 512GB: 1,64,900 रुपये
  • 1TB: 1,84,900 रुपये

ये भी पढ़ें- iPhone 15 और iPhone 15 Plus के घटे दाम, 10,000 रुपये तक की बचत का मौका