Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple iPhone 16 Series का भारत में क्या है दाम, कितना मिलेगा डिस्काउंट; कब से कर सकेंगे खरीदारी

Apple iPhone 16 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कुल चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max लाए गए हैं। नए आईफोन को इस बार 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। टॉप एंड मॉडल की कीमत 184900 रुपये तक जाती है। नए आईफोन पर कंपनी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 10 Sep 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
Apple iPhone 16 Series की भारत में कितनी है कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी एपल ने अपने यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार मच अवेटेड एपल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का मेगा इवेंट भारत में बीती रात साढ़े 10 बजे लाइव हुआ है। इवेंट में कई दूसरे एपल प्रोडक्ट्स को भी लाया गया है। बात करें Apple iPhone 16 Series की तो नए आईफोन को इस बार 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसी के साथ इस सीरीज में पिछली बार की तरह ही चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लाए गए हैं। भारत में Apple iPhone 16 Series की कीमत कितनी रखी गई है और भारतीय ग्राहक कब से नए आईफोन खरीद सकेंगे, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-

Apple iPhone 16 Series की भारत में कीमत

iPhone 16

  • 128GB: 79,900 रुपये
  • 256GB: 89,900 रुपये
  • 512GB: 1,09,900 रुपये

iPhone 16 Plus

  • 128GB: 89,900 रुपये
  • 256GB: 99,900 रुपये
  • 512GB: 1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro

  • 128GB: 1,19,900 रुपये
  • 256GB: 1,29,900 रुपये
  • 512GB: 1,49,900 रुपये
  • 1TB: 1,69,900 रुपये

iPhone 16 Pro Max

  • 256GB: 1,44,900 रुपये
  • 512GB: 1,64,900 रुपये
  • 1TB: 1,84,900 रुपये

कलर ऑप्शन और उपलब्धता

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा-

Black, Pink, Teal, Ultramarine और White

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कुल 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा-

Black Titanium, Desert Titanium, Natural Titanium और White Titanium

Apple iPhone 16 Series की प्रीबुकिंग 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू हो रही है। वहीं, नए आईफोन भारत में खरीदारी के लिए 20 सितंबर से पेश होंगे।

डिस्काउंट की बात करें तो नए आईफोन पर American Express, Axis Bank, और ICICI Bank card के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी नए आईफोन खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Launched: 48MP कैमरा, नया बटन और बहुत कुछ; पढ़ें क्यों iPhone 16 है बेहद खास?