Move to Jagran APP

iPhone 16 VS iPhone 15: नया आईफोन लॉन्च होने के बाद पुराना खरीदना होगा फायदे की डील? पहले समझें दोनों में अंतर

एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 16 Series लॉन्च कर चुका है। इस सीरीज को 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बीते साल कंपनी ने iPhone 15 Series लॉन्च की थी। ऐसे में नए आईफोन लॉन्च होने के साथ ही पिछले आईफोन का दाम घट गया है। यानी आप iPhone 15 को इसके लॉन्च प्राइस से काफी कम में खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 10 Sep 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 VS iPhone 15: नए और पुराने आईफोन में क्या है अंतर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 16 Series लॉन्च कर चुका है। इस सीरीज को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बीते साल कंपनी ने iPhone 15 Series लॉन्च की थी। ऐसे में नए आईफोन लॉन्च होने के साथ ही पिछले आईफोन का दाम घट गया है। कम कीमत पर iPhone 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का साबित हो सकता है। पिछला आईफोन खरीदने से पहले नए और पुराने के स्पेक्स में अंतर समझ सकते हैं-

iPhone 16 VS iPhone 15

डिस्प्ले

iPhone 15 को कंपनी 6.1 इंच की Super Retina XDR display के साथ आता है।

इसी तरह iPhone 16 को कंपनी 6.1 इंच की Super Retina XDR display के साथ लाती है।

चिपसेट

चिपसेट की बात करें तो iPhone 15 को A16 Bionic चिप 5-core GPU के साथ लाया जाता है।

वहीं, iPhone 16 को A18 chip चिप 5‑core GPUके साथ लाया जाता है।

कैमरा

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो iPhone 15 को 48MP मेन और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ लाया गया था। फोन 4x ऑप्टिकल जूम रेंज के साथ लाया गया था। iPhone 16 को 48MP फ्युजन और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस/मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन 6x ऑप्टिकल जूम रेंज के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 और iPhone 15 Plus के घटे दाम, 10,000 रुपये तक की बचत का मौका

लॉन्च प्राइस

iPhone 15 को कंपनी ने बीते साल 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस बार iPhone 16 को 90 रुपये कम 79,900 रुपये में लॉन्च किया है।

स्पेसिफिकेशन    iPhone 15    iPhone 16
चिपसेट  A16 Bionic चिप 5-core GPU    A18 chip चिप 5‑core GPU
डिस्प्ले 6.1 इंच की Super Retina XDR display 6.1 इंच की Super Retina XDR display
कैमरा 48MP मेन और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 4x ऑप्टिकल जूम रेंज 8MP फ्युजन और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस/मैक्रो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम रेंज