48MP टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च होगा iPhone 17 Pro Max, मिलेगा नया A18 बायोनिक प्रोसेसर
रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 17 Pro Max में 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। मौजूदा जनरेशन के iPhone 15 Pro मॉडल में 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के अलावा पीछे की तरफ 12MP टेलीफोटो लेंस है। हालांकि ऐसा लगता है कि हम 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max के कैमरा स्पेसिफिकेशन में उछाल देख सकते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 17 Dec 2023 06:51 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ महीने पहले एपल ने बड़े अपग्रेड के साथ iPhone 15 को पेश किया। अब कंपनी अपने अपकमिंग सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रही है। Apple iPhone 17 लाइनअप को दो साल बाद लॉन्च होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 17 प्रो मैक्स मॉडल एक अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा।
एक रिसर्च नोट के मुताबिक iPhone 17 Pro Max में 48MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है। रिपोर्ट में इस बात की जानकरी भी दी गई है कि Apple iPhone 16 Pro मॉडल में 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 48MP टेलीफोटो लेंस
रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 17 Pro Max में 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। मौजूदा जनरेशन के iPhone 15 Pro मॉडल में 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के अलावा पीछे की तरफ 12MP टेलीफोटो लेंस है। हालांकि, ऐसा लगता है कि हम 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max के कैमरा स्पेसिफिकेशन में उछाल देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: iQOO वॉच और iQOO TWS 1e का फर्स्ट लुक आया सामने, सिंगल चार्ज में चलेगी 11 घंटे
Apple iPhone 16 Pro मॉडल के फीचर्स आये सामने
रिसर्च की माने तो iPhone 16 Pro मॉडल 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ लॉन्च हो सकते हैं, जबकि iPhone 15 Pro मॉडल 12MP वाले होंगे। अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो iPhone 17 Pro Max तीन 48MP रियर कैमरों के साथ आ सकता है। Apple iPhone 16 लाइनअप के लिए भी बड़े बदलाव की योजना बना रहा है।
शुरुआत के लिए, iPhone 16 Pro को iPhone 15 Pro मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। कहा जाता है कि Apple iPhone 16 Pro के लिए अपनी L-आकार की बैटरी डिजाइन का इस्तेमाल करेगा और बैटरी के लिए एक मेटल शेल कवरिंग भी पेश कर सकता है।