Move to Jagran APP

2023 में iPhone की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ी, प्रीमियम सेग्मेंट में लोगों की पसंद बना आईफोन

भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में लोगों की पहली पसंद iPhone है। कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में आईफोन की थोक बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि रही है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से iPhone 15 की बिक्री में वृद्धि रही है। iPhone 14 और iPhone 13 सीरीज की बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि रही है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग तेजी, सबसे ज्यादा बिका iPhone 15
आईएएनएस, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के चलते 2023 के दौरान भारत में आइफोन की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि रही है। इस तेजी की बदौलत आईफोन की बाजार हिस्सेदारी भी 2022 की चार प्रतिशत से बढ़कर पिछले वर्ष छह प्रतिशत से ज्यादा रही है।

सबसे ज्यादा बिके iPhone 15

सीएमआर के डाटा के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में आईफोन की थोक बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि रही है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से आईफोन-15 की बिक्री में वृद्धि रही है। आईफोन-14 और 13 सीरीज की बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि रही है।

यह भी पढ़ें: YouTube बन जाएगा ATM जैसा पैसा छपाई मशीन, Google की इन तीन बातों पर कर लें बस यकीन

एपल के लिए बड़ा बाजार भारत

सीएमआर में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस समूह के प्रमुख प्रभु राम का कहना है कि 2023 में आइफोन की बिक्री में वार्षिक आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि भारत में एपल के लंबी-अवधि की विकास संभावनाओं को दर्शाता है। मुझे भरोसा है कि अगले एक दशक के दौरान एपल की वृद्धि में भारत का बड़ा योगदान रहेगा, जैसा कि पिछले दशक में चीन का योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Companion Mode: एक वॉट्सऐप अकाउंट को कितने डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल, यहां समझें अपने काम की बात

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi: कोई और करे गलत काम पकड़े जाएं आप, तुंरत चेक करें आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर का हो रहा इस्तेमाल