2023 में iPhone की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ी, प्रीमियम सेग्मेंट में लोगों की पसंद बना आईफोन
भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में लोगों की पहली पसंद iPhone है। कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में आईफोन की थोक बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि रही है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से iPhone 15 की बिक्री में वृद्धि रही है। iPhone 14 और iPhone 13 सीरीज की बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि रही है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के चलते 2023 के दौरान भारत में आइफोन की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि रही है। इस तेजी की बदौलत आईफोन की बाजार हिस्सेदारी भी 2022 की चार प्रतिशत से बढ़कर पिछले वर्ष छह प्रतिशत से ज्यादा रही है।
सबसे ज्यादा बिके iPhone 15
सीएमआर के डाटा के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में आईफोन की थोक बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि रही है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से आईफोन-15 की बिक्री में वृद्धि रही है। आईफोन-14 और 13 सीरीज की बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि रही है।
यह भी पढ़ें: YouTube बन जाएगा ATM जैसा पैसा छपाई मशीन, Google की इन तीन बातों पर कर लें बस यकीन