Move to Jagran APP

Apple iPhone SE 4 मार्च में होगा लॉन्च, अपडेटेड प्रोसेसर के साथ मिलेगा 48MP कैमरा और नया डिजाइन

Apple जल्द ही अपना अफोर्डेबल iPhone SE 4 मॉडल लॉन्च कर सकता है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन iPhone 14 की तरह होगा। अब तक कंपनी के SE मॉडल का डिजाइन आईफोन 8 की तरह है।अपकमिंग iPhone SE 4 को लेकर बताया जा रहा है कि इसे अपडेटेड चिपसेट 48MP कैमरा और 8जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Apple iPhone SE 4 मार्च 2025 में होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक फोटो)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपना नया बजट आईफोन मॉडल iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो एपल का यह फोन मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। एपल के अपकमिंग अफोर्डेबल आईफोन मॉडल को लेकर डिटेल्स कंपनी के बड़े सप्लायर के जरिए सामने आई है। यहां हम आपको आईफोन एसई 4 को लेकर सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

iPhone SE 4 कैसा होगा डिजाइन?

iPhone SE 4 को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका डिजाइन iPhone 14 की तरह होगा। इसमें कंपनी 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ पतला बैजल्स और फेस आईडी का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी एसई मॉडल से टच आईडी हटा सकती है। कंपनी का मौजूदा iPhone SE मॉडल का डिजाइन आईफोन 8 की तरह है। इस बार कंपनी इसमें कई बदलाव करने वाली है।

iPhone SE 4 कैमरा और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो अपकमिंग iPhone SE 4 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी के A सीरीज का अपडेट चिपसेट दिया जा सकता है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट है। कैमरा की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 8 जीबी रैम के साथ AI फीचर्स भी सपोर्ट करेगा। आईफोन एसई 4 में कंपनी USB-C पोर्ट देगी।

Apple का पहला 5G मॉडेम

Apple के अफोर्डेबल आईफोन मॉडल में कंपनी खुद का 5G मॉडेम लगाएगी। इस मॉडेम पर कंपनी 2018 से काम कर रही है। यह डिवाइस की कनेक्टिविटी को काफी बेहतर करेगा। एपल ने पहले इस मॉडेम के लिए क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की थी। दोनों कंपनियों की यह पार्टनरशिप ज्यादा नहीं चली और विवाद के चलते दोनों कोर्ट तक पहुंच गए थे। इसके बाद एपल ने इंटेल का स्मार्टफोन मॉडेम बिजनेस खरीदा। अब कंपनी खुद के मॉडेम के साथ फोन लॉन्च करने जा रही है।

iPhone SE 4L की संभावित कीमत और लॉन्च डेट

iPhone SE 4 की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इसे 429 डॉलर (करीब 36,195 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Apple अपने अपकमिंग अफोर्डेबल iPhone SE 4 को मार्च 2025 में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Apple iOS 18.1.1 अपडेट हुआ रिलीज, iPhone यूजर्स कि सिक्योरिटी होगी मजबूत, कैसे करें डाउनलोड