भारत में बंद होगी iPhone SE और iPhone 6 सीरीज की बिक्री! जानें यूजर्स पर पड़ेगा क्या असर
iPhone 6 सीरीज के जिन स्मार्टफोन्स को बंद किया जा रहा है वो iPhone 6 iPhone 6s Plus और iPhone 6 Plus है। वहीं अब यह माना जा रहा है कि iPhone SE की जगह iPhone 6s लेगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 16 Jul 2019 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका की कंपनी Apple जल्द ही भारत में अपने सस्ते iPhones की बिक्री बंद करने की तैयारी में है। कंपनी भारत में iPhone SE और iPhone 6 सीरीज को बंद करने का प्लान कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने वर्ष 2018 में अमेरिका में भी iPhone X, iPhone SE और iPhone 6 सीरीज की बिक्री बंद कर दी थी। इसका कारण वहां iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री बढ़ाना था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी का भारत में इन फोन्स को बंद करने का भी यही कारण हो सकता है। iPhone 6 सीरीज के जिन स्मार्टफोन्स को बंद किया जा रहा है वो iPhone 6, iPhone 6s Plus और iPhone 6 Plus है। वहीं, अब यह माना जा रहा है कि iPhone SE की जगह iPhone 6s लेगा।
यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि iPhone काफी महंगे आते हैं। नए iPhone खरीदने से बेहतर यूजर्स या तो iPhone का ही पुराना मॉडल खरीद लेते हैं या फिर दूसरे ब्रांड्स को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, अगर आप iPhone लवर्स हैं लेकिन फिर इस कंपनी के फोन खरीदने के लिए इतने पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं तो आपको iPhone का प्यार छोड़ना होगा। क्योंकि कंपनी के सस्ते फोन यानी iPhone SE और iPhone 6 सीरीज बंद होने से यूजर्स के पास मंहगे फोन्स के विकल्प ही रह जाते हैं। इसके बाद Apple का सबसे सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को अभी के मुकाबले 8,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
iPhone X को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, यहां यह फोन Flipkart से ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने से ही इन मॉडल्स की सप्लाई बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी Apple डिस्ट्रीब्यूटर और सेल्स टीम को भी दे दी गई है। जैसा कि हमने आपको बताया iPhone SE की जगह iPhone 6s लेगा। आपको बता दें कि फिलहाल भारत में iPhone 6s की कीमत 29,500 रुपये है। Amazon की वेबसाइट से सभी 4 मॉडल यानी iPhone 6, iPhone 6s Plus, iPhone 6 Plus और iPhone SE आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। वहीं, Flipkart पर iPhone SE और iPhone 6 Plus आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। बाकी के दो वेरिएंट्स के कुछ मॉडल अब भी लिस्टेड हैं।
क्यों लिया कंपनी ने यह फैसला: Apple ने यह फैसला वर्ष 2018-19 प्रभावित हुए बिक्री के चलते लिया गया है। कंपनी अपनी बिक्री को भारत में प्रभावित नहीं होने देना चाहती है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मात्र ₹96 में यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन
Jio Gigafiber को टक्कर देने Tata Sky 590 रुपये में दे रहा अनलिमिटेड डाटा, पढ़ें अन्य प्लान्स
PUBG Mobile Season 8 के बारे में यहां जानें अब तक मिली हर डिटेल
Jio Gigafiber को टक्कर देने Tata Sky 590 रुपये में दे रहा अनलिमिटेड डाटा, पढ़ें अन्य प्लान्स
PUBG Mobile Season 8 के बारे में यहां जानें अब तक मिली हर डिटेल