iOS 17: Contact Poster से लेकर Standby mode तक, इस साल iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये 10 बेमिसाल फीचर्स
हाल ही Apple ने अपने iOS 17 के बीटा वर्जन को पेश किया गया है। इसके साथ आईफोन यूजर्स को बहुत से अपडेट मिलने वाले है। फिलहाल यह अपडेट का स्टेबल वर्जन नहीं है लेकिन कंपनी जल्दी ही इसका स्टेबल वर्जन लाने वाली है । उम्मीद है कि यूजर्स को इस साल के अंत तक कई खास फीचर्स मिल सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 14 Jul 2023 10:30 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple नेअपने सालाना इवेंट WWDC 2023 में iOS 17 के साथ iPhone में आने वाले सभी नए फीचर्स का पेश किया था। iOS 17 का सार्वजनिक बीटा वर्जन अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और यूजर दूसरों से पहले नए फीचर्स आजमा सकते हैं। इसमें कुछ दिलचस्प सुविधाएं हैं, जो iPhone यूजर्स को इस साल के अंत में मिलेंगी।
इस लिस्ट में कई फीचर्स शामिल है, जिसमें स्टैडबाय मोड,कॉन्टैक्ट पोस्टर, लाइव ट्रांसक्रिप्शन और कई अन्य फीचर्स पेश किए जाएंगे। यहां हम iOS 17 के कुछ फीचर्स को लिस्ट कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
फोन ऐप में कॉन्टैक्ट पोस्टर
iOS 17 के साथ, एक बिल्कुल नया कॉन्टैक्ट पोस्टर फीचर है, जो आपको फोन, फेसटाइम, मैसेज और एयरड्रॉप पर दूसरों के डिवाइस पर दिखने के तरीके को कस्टमाइज करने देता है।वॉइसमेल को लाइव ट्रांसक्रिप्शन
वॉयस मेल भारत में उतना बड़ा नहीं है, जितना दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में है। iOS 17 का लाइव वॉइसमेल फीचर यूजर्स को दूसरे छोर पर बैठे व्यक्ति के बोलते समय वॉइसमेल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन देखने की अनुमति देगा।मैसेज में बेहतर सर्च फिल्टर
आप जिस मैसेज को खोज रहे हैं उसे ठीक से ढूंढने के लिएiOS 17 बेहतर सर्च फिल्टर लाता है। यूजर्स अपने ऑडियो मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन भी देख सकते हैं।