Move to Jagran APP

iPhone XR 2019 में दिए जाएंगे iPhone XS जैसे कैमरा सेंसर्स: रिपोर्ट

2019 में लॉन्च होने वाले iPhone XR में iPhone X और XS जैसा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 27 Apr 2019 05:45 PM (IST)
Hero Image
iPhone XR 2019 में दिए जाएंगे iPhone XS जैसे कैमरा सेंसर्स: रिपोर्ट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple अपने नए iPhones पर काम कर रहा है। ये iPhones वर्ष 2019 में लॉन्च किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक, ये फोन्स iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR के अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone XR की कैमरा डिटेल्स सामने आई हैं। 2019 में लॉन्च होने वाले iPhone XR में iPhone X और XS जैसा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि 2019 iPhone XR में प्राइमरी सेंसर समेत टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।

2019 iPhone XR की कैमरा डिटेल्स:

रिपोर्ट में कैमरा की इससे ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। हालांकि, यह जरूर कहा जा रहा है कि 209 iPhone XR में दिए जाने वाले सेंसर्स में कोई अपग्रेड नहीं किया जाएगा। यानी 2018 iPhone X और XS में जो सेंसर दिए गए हैं बिल्कुल वही सेंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए जा सकते हैं। इसका सेकेंडरी सेंसर टेलिफोटो लेंस हो सकता है जिसके साथ 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आने की उम्मीद है।

iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। 

दिया जाएगा बेहतर सेल्फी कैमरा:

इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों 2019 iPhones में पहले से बेहतर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इनमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इनमें 6.5 इंच और 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इनमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। फोन में दिया जाने वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस Sony 1 माइक्रोन सेंसर होगा। Apple हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितंबर में नए iPhones लॉन्च कर सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

यह भी पढ़ें:

Realme जल्द लॉन्च करेगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें

जल्द ही वॉयस कमांड के जरिए आप कर पाएंगे डिजिटल बैंकिंग, जानें कैसे

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीनी ब्रांड्स ने लहराया परचम, घरेलू कंपनियां रही पीछे