Move to Jagran APP

नया आईफोन खरीदने के लिए किडनी बेचने की कर रहे हैं प्लानिंग, जान लें इनकी भारतीय कीमत

इन फोन्स को भारत में 76,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस पोस्ट में हम आपको इन फोन्स की उपलब्धता और कीमत की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 14 Sep 2018 07:29 AM (IST)
Hero Image
नया आईफोन खरीदने के लिए किडनी बेचने की कर रहे हैं प्लानिंग, जान लें इनकी भारतीय कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की कंपनी एप्पल ने आखिरकार अपने नए आईफोन की रेंज पेश कर दी है। iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR को नए फीचर्स, मॉर्डन डिजाइन समेत बेहतर प्रोसेसिंग पावर के साथ पेश किया गया है। इन फोन्स को भारत में 76,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस पोस्ट में हम आपको इन फोन्स की उपलब्धता और कीमत की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR की उपलब्धता:

iPhone Xs और iPhone Xs Max के लिए 30 से ज्यादा देशों में 14 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। वहीं, इनकी शिपिंग 21 सितंबर से की जाएगी। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेलजियम, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्यूरनेसी (Guernsey), हॉन्ग-कॉन्ग, आयरलैंड, आस्ल ऑफ मैन, इटली, जापान, जर्सी, लक्समबर्ग, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, प्यूरोटो रीको, साउदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, स्वीजरलैंड, ताइवान, यूएई, यूके, अमेरिका और अमेरिका वर्जिन आईलैंड शामिल हैं।

iPhone Xs और iPhone Xs Max के फीचर्स को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-iphone-xs-and-iphone-xs-max-launched-bring-the-best-and-biggest-displays-to-iphone-know-other-details-18420891.html

इसके अलावा भारत समेत एंडोरा, आरमानिया, बाहरैन (Bahrain), बुलगेरिया, क्रोटिया, सिपरस (Cyprus), चेज रिपब्लिक, इस्टोनिया, जोरजिया, ग्रीस, ग्रीनलैंड, हंगरी, आइसलैंड, कजाकिस्तान, कुवैत, लातविया, Liechtenstein, लिथुएनिया (Lithuania), माल्टा, मोनेको, ओमान, पोलैंड कतर, रोमानिया, रूस, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया और साउथ अफ्रीका में 28 सितंबर से इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा iPhone XR को 19 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसकी शिपिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी।

iPhone XR के फीचर्स को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-apple-iphone-xs-iphone-xs-max-and-iphone-xr-launched-in-india-know-price-and-specifications-18421118.html

iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR की कीमत:

भारतीय कीमत की बात करें तो iPhone Xs के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,000 रुपये है।

iPhone Xs Max के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है।

iPhone XR की बात करें तो इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये है। इसके अलावा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है।

अमेरिका में iPhone XS के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 999 डॉलर, 1149 डॉलर और 1349 डॉलर है।

iPhone XS Max के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 1099 डॉलर, 1249 डॉलर और 1449 डॉलर है।

iPhone XR के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 53,000 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 57,000 रुपये है। इसके साथ ही 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर यानी करीब 64,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

गूगल बंद करने जा रहा है अपना Gmail Inbox, जानें इसके पीछे की वजह

एप्पल के नए मॉडल्स के लॉन्च के बाद iPhone X हुआ बंद, iPhone 7 और 8 की कीमत हुई कम

हुआवे ग्रैंड सेल का आखिरी दिन, स्मार्टफोन पर मिल रहा 10000 रुपये तक का Flat Discount