Apple को रास आ रहा भारत, सात महीनों में हुआ 10 अरब डॉलर के iPhone का प्रोडक्शन
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को एक्स पोस्ट में कहा कि स्मार्टफोन की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए यह एक और मील का पत्थर है। एपल ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर 2024 के दौरान भारत में 10 अरब डॉलर से ज्यादा के iPhone का उत्पादन किया है।
नई दिल्ली, आइएएनएस। अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर 2024 के दौरान भारत में 10 अरब डॉलर से ज्यादा के iPhone का उत्पादन किया है। इसमें से सात अरब डॉलर के आइफोन का निर्यात किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने भारत में 14 अरब डॉलर के आइफोन का उत्पादन किया था।
PLI स्कीम बनी मील का पत्थर
इसमें से 10 अरब डॉलर से ज्यादा के आइफोन का निर्यात किया गया था। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को एक्स पोस्ट में कहा कि स्मार्टफोन की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए यह एक और मील का पत्थर है। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में एपल के इकोसिस्टम ने देश में 1.75 लाख नई नौकरियां सृजित की हैं। इसमें 72 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
एपल को रास आ रहा भारत
उद्योग के डाटा के अनुसार, एपल हर महीने करीब एक अरब डॉलर के iPhone का निर्यात कर रही है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान भारत में एपल का राजस्व सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा था। तब कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि हम भारत के आंकड़ों से काफी उत्साहित हैं। यह एपल में इनोवेशन का एक असाधारण वर्ष रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एपल का भारत में संचालन राजस्व 36 प्रतिशत बढ़कर 66,700 करोड़ रुपये और लाभ 2,746 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का भारत में लाभ 2,229.6 करोड़ रुपये रहा था।
iPhone 16 का भारत में प्रोडक्शन
एपल की सबसे लेटेस्ट और एडवांस iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल का प्रोडक्शन भारत में ही किया जा रहा है। इस साल सितंबर महीने में कंपनी एपल इंटेलिजेंस के साथ iPhone सीरीज में चार मॉडल ग्लोबल मार्केट में लेकर आई है। सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। एपल की इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।नए स्टोर खोलने की प्लानिंग
एपल भारत में नए स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी दिल्ली एनसीआर, पुणे और बेंगलुरु में स्टोर खोलने वाली है। पहले से दिल्ली और मुंबई में एपल स्टोर मौजूद हैं।यह भी पढ़ें- Apple यूजर्स के लिए सरकारी चेतावनी, नहीं किया ये काम; तो हैक हो सकता है डिवाइस