iPhone 16 Pro में मिलेगा दमदार कैमरा, तगड़ी इमेज क्वालिटी के लिए लेंस को लेकर नई टेक्नोलॉजी की चल रही टेस्टिंग
एपल अपने यूजर्स के लिए आईफोन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अपकमिंग आईफोन में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव मिल सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है। एपल एक नए एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन (atomic layer deposition) टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए आईफोन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अपकमिंग आईफोन में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव मिल सकते हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी एक नई टेक्नोलॉजी को कर रही टेस्ट
एपल एक नए एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन (atomic layer deposition) टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के साथ कैमरा लेंस पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग (anti-reflective coating) को अप्लाई किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी के साथ लेंस का फ्लैयर कम हो जाएगा।
आईफोन के प्रो मॉडल में मिलेगा बढ़िया कैमरा
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का नया मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस कम से कम प्रो मॉडल के साथ देखा जा सकेगा। माना जा रहा है एपल की अपकमिंग iPhone 16 series के प्रो मॉडल में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है।बता दें, एपल अपने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, माना जा यह भी जा रहा है कि कंपनी यह नया बदलाव iPhone 17 Pro मॉडल के साथ पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः Apple को पीछे छोड़ अब ये कंपनी बनी दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए किसने मारी बाजी