Move to Jagran APP

Apple Let Loose Event Today: कुछ देर में लाइव होगा एपल का इवेंट, लॉन्च होंगे लेस्टेस्ट iPad Pro और iPad Air

आज 7 मई 2024 को एपल का स्पेशल इवेंट (Apple Let Loose event) कुछ देर में लाइव होने जा रहा है। इस इवेंट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट आईपैड शोकेस करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस स्पेशल इवेंट के साथ नए iPad Pro और iPad Air मॉडल पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी एपल पेंसिल मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज को भी पेश कर सकती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 07 May 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
Apple Let Loose event today: आज लाइव होगा एपल का खास इवेंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल का स्पेशल लॉन्च इवेंट Apple Let Loose event कुछ देर में लाइव होने जा रहा है। इस इवेंट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट आईपैड सीरीज पेश करेगी।

माना जा रहा है कि कंपनी इस स्पेशल इवेंट के साथ नए iPad Pro और iPad Air मॉडल पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी एपल पेंसिल, मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज को भी पेश कर सकती है।

कितने बजे शुरू होगा इवेंट

दरअसल, एपल का यह इवेंट वर्चुअली यानी ऑनलाइन आज शाम शुरू होगा। भारतीय समय के मुताबिक, एपल का स्पेशल इवेंट (Apple Let Loose event) इवेंट शाम साढ़े सात बजे (7:30 PM IST) लाइव होगा।

इस इवेंट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

कहां देख सकते हैं एपल स्पेशल इवेंट

इस इवेंट को आज एपल की ऑफिशियल वेबसाइट (Apple's website) पर तय समय के साथ देखा जा सकेगा।

बता दें, इसके अलावा, एपल इवेंट को Apple TV app और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Apple YouTube channel) के जरिए भी देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Best Selling Smartphones: Apple-Samsung के फोन करते हैं लाखों-करोड़ों दिलों पर राज, इस iPhone की दुनिया है दीवानी

आज के इवेंट में क्या होगा खास

आज के इस स्पेशल इवेंट में नए आईपैड प्रो लाइनअप स्पॉट लाइट में रहेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 11-inch और 12.9-inch iPad Pro पेश कर सकती है।

इन डिवाइस को कंपनी OLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। नए आईपैड प्रो लाइनअप को next-generation M4 chip के साथ लाया जा सकता है।

जो कि M1 और M2 chip के बाद एक बड़ा अपग्रेड होगा। नया चिपसेट एआई की खूबियों से लैस होना माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः 2023 में Apple CEO Tim Cook ने कितने पैसे कमाए, चेक करें सारा रिकॉर्ड