Move to Jagran APP

Apple के लेटेस्ट Mac Mini लैपटॉप में होगा M1X प्रोसेसर, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Apple का अपकमिंग Mac Mini लैपटॉप अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस ही बीच अगामी डिवाइस में M1X चिपसेट दी जा सकती है जो कि M1 प्रोसेसर की सक्सेसर है। हालांकि इस प्रोसेसर को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 10:58 AM (IST)
Hero Image
Apple Mac लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐप्पल (Apple) ने पिछले साल मैक मिनी (Mac Mini) को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में कंपनी द्वारा निर्मित Mi1 चिपसेट दी गई थी। अब कंपनी मैक मिनी के अपग्रेडेड वर्जन पर काम कर रही है। इसमें M1 प्रोसेसर की सक्सेसर चिपसेट दी जा सकती है, जिसका नाम M1X होगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक अगामी मैक मिनी लैपटॉप और लेटेस्ट प्रोसेसर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केटिंग कारणों की वजह से Apple द्वारा M1X-संचालित मैक मिनी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। M1X चिपसेट M1 प्रोसेसर के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

नए डिजाइन के साथ हो सकता है लॉन्च

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मैक मिनी लैपटॉप को नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस अगामी लैपटॉप में मैग्नेटिक पावर पोर्ट दिए जाएंगे। इसके साथ ही लैपटॉप में प्लैक्सग्लास दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को मैक मिनी में 16GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, इस लैपटॉप की कीमत 1,299 डॉलर यानी करीब 96,298 रखी जा सकती है।

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत एक लाख रुपये के आसपास है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MacBook Pro में 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दमदार बैटरी की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस में उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती हैं। साथ ही सिंगल चार्जिंग में 17 घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 4 सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस मैजिक कीबोर्ड के साथ आता है।

इसके अलावा मैकबुक एयर को भी उतारा गया है। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में है। MacBook Pro में 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दमदार बैटरी की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस में उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती हैं। साथ ही सिंगल चार्जिंग में 17 घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 4 सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस मैजिक कीबोर्ड के साथ आता है।