Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Apple MacBook Air M3 के लिए शुरू हुई सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स की डिटेल

Apple MacBook Air M3 के लिए सेल शुरू हो चुकी है। अगर इस दौरान खरीदारी की जाती है तो ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स का लाभ मिल सकता है। 13 इंच और 15 इंच वाले MacBook Air M3 को Apple.com Apple Stores (Saket और BKC) और थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। एपल इन्हें खरीदने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 09 Mar 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
Apple MacBook Air M3 के 13 इंच और 15 इंच मॉडल के लिए सेल शुरू हो गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के MacBook Air M3 के लिए भारत में सेल शुरू हो चुकी है। 13 इंच और 15 इंच वाले मैकबुक में इस बार एपल ने कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इनमें एपल की नई M3 चिप प्रदान की गई है। यह चिप पिछले चिप की तुलना में परफॉर्मेंस के मामले में फास्ट है।

इनमें लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। यहां इनकी सेल और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

Apple MacBook Air M3 13 इंच की कीमत 

MacBook Air 13 M3 तीन कन्फिग्रेशन में आता है।

MacBook Air 13 में एपल की M3 चिप प्रदान की गई है। जो परफॉर्मेंस के मामले में यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देती है। M3 चिप में 8 कोर सीपीयू, 8 कोर जीपीयू, 8GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 1,14,900 रुपये है।

जबकि, 512GB वाले मैकबुक में मिलने वाली M3 चिप 8 कोर सीपीयू, 10 कोर जीपीयू, 8GB यूनिफाइड मेमोरी और 512GB SSD स्टोरेज प्रदान की जाती है। इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है।

इसमें एक और वेरिएंट आता है। जिसमें 8 कोर सीपीयू, 10 कोर जीपीयू, 16GB यूनिफाइड मेमोरी और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी जाती है। इसकी कीमत 1,54,900 रुपये से शुरू होती है।

MacBook Air M3 15 इंच की कीमत

MacBook Air M3 15 इंच भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

Air 13 M3 के 15 इंच वाले मॉडल में 8 कोर सीपीयू, 10 कोर जीपीयू, 8GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है।

इसमें एक दूसरा वेरिएंट आता है जिसमें 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 1,54,900 रुपये से शुरू होती है।

16GB यूनिफाइड मेमोरी और 512GB SSD स्टोरेज वाले मॉडल में भी 8 कोर सीपीयू, 10 कोर जीपीयू मिलता है। इसकी कीमत 1,74,900 रुपये से शुरू होती है।

डिस्काउंट और उपलब्धता

13 इंच और 15 इंच वाले MacBook Air M3 को Apple.com, Apple Stores (Saket और BKC) और थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। एपल इन्हें खरीदने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- M3 चिपसेट के साथ Apple ने पेश किए दो नए MacBook Air, जानिए फीचर्स, कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स

स्पेसिफिकेशन

  • एपल के नए मैकबुक एयर मॉडल थिन और लाइट डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। इन्हें midnight, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।
  • दोनों ही साइज वाले मैकबुक 500 निट्स की ब्राइटनेस और लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आते हैं। यह डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि M3 चिप M1 से 60 प्रतिशत तक फास्टर है। जो टास्क परफॉर्म करने में एक्सपीरियंस बेहतर करेगा।
  • इन्हें सिंगल चार्जिंग में 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें Wi-Fi 6E का सपोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Windows 11 यूजर्स के लिए खुशखबरी! माइक्रोसॉफ्ट जल्द करेगी AI Powered फीचर्स की घोषणा; बदल जाएगा एक्सपीरियंस