MacOS Sonoma Release: Apple ने पेश किया अपना लेटेस्ट ओएस, Widgets से लेकर गेम मोड तक, मिलेगा बहुत कुछ खास
Apple ने आज Mac के लिए macOS Sonoma को जारी कर दिया है। इसे आप macOS 14.0 भी कह सकते हैं। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें डेस्कटॉप विजेट एक नया आईओएस-स्टाइल लॉक स्क्रीन और एक गेम मोड भी शामिल है। आज हम आपको इन नए सॉ़फ्टवेयर अपडेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। यह महीना टेक जाइंट Apple के लिए काफी खास रहा है क्योंकि सितंबर में कंपनी ने अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कपनी ने iOS 17 को भी इसी महीने में पेश किया है।
अब 27 सितंबर को यानी आज के दिन एपल ने अपने मैकबिक के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी करना शुरू कर दिया है। नया macOS Sonoma कई सुधार और नई सुविधाओ के साथ आता है, जिनमें नया डेस्कटॉप विजेट, गेम मोड और बहुत कुछ शामिल है।
नया डेस्कटॉप विजेट
नए macOS Sonoma में आपको बिल्कुल नए विजेट मिलेंगे। सोनोमा इन विजेट को और बेहतर बना रहा है, ताकि यह पहले से कहीं अधिक इंटरैक्टिव और आसान हो सकें। आप आसानी से इसके प्लेसमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं और अगर आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आसानी से इसे वॉलपेपर में सुरक्षित कर सकते हैं।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी बेहतर
Apple ने आपकी वर्चुअल मीटिंग को बेहतर बनाने पर भी काफी ध्यान दिया है। इसकी मदद से प्रेजेंटेशन ओवरले वीडियो इफेक्ट एक बेहतर अनुभव देता है, जो स्क्रीन शेयरिंग के दौरान आपके अवतार को सामने लाता है। इससे आपका प्रेजेंटेशन बेहतर होता है।
यह भी पढ़ें - Apple WWDC 2023: macOS Sonoma एरियल स्क्रीनसेवर सपोर्ट और इंटरैएक्टिव विजेट जैसे फीचर के साथ पेश, जानिए डिटेल