Move to Jagran APP

Made In India होगा Apple iPhone 15: जल्द खत्म होगा इंतजार, शुरू हुआ प्रोडक्शन

अगर आप भी एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। दरअसल एपल यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 को लेकर अब जल्द खत्म होने जा रहा इंतजार
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एपल यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

फॉक्सकॉन ने iPhone 15 सीरीज का प्रोडक्शन किया शुरू

एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु स्थित प्लांट (Sriperumbudur plant) में अपना काम शुरू कर दिया है। फॉक्सकॉन के अलावा, पेगाट्रॉन (Pegatron) और टाटा ग्रुप भी iPhone 15 को असेम्बल कर सकते हैं।

iPhone 14 का प्रोडक्शन कब हुआ था भारत में शुरू

iPhone 14 सीरीज की बात करें तो आईफोन की इस सीरीज को लॉन्चिंग के ठीक तीन महीने बाद भारत में बनाना शुरू किया गया था। इस बार भी कंपनी iPhone 15 के लिए तेजी से काम करना चाहती है। माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 सीरीज को 12 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है।

ऐसे में फॉक्सकॉन भारतीय बाजारों में लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही नई आईफोन सीरीज को पेश कर सकती है। पिछले साल तक भारत में iPhone असेंबली सीमित थी। इसके आउटपुट में छह से नौ महीने की देरी होती थी। iPhone 14 के बाद से यह अंतर कुछ कम हो गया है। आखिरी मार्च तक iPhone का 7 प्रतिशत प्रोडक्शन देश के बाहर से हो रहा था।

चीन से प्रोडक्शन शिफ्ट कर रहा एपल

आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आउटपुट के इस अंतर को ही कम करने की कोशिशों में है। कंपनी अपने प्रोडक्शन को चीन से बाहर शिफ्ट कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लक्ष्य को पाने में भारत में iPhone 15 का प्रोडक्शन इम्पोर्ट किए गए कॉम्पोनेन्टस और फॉक्सकॉन चेन्नई फैक्ट्री के सुचारु संचालन पर निर्भर करता है।