Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone की अपकमिंग सीरीज को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, iPhone 17 और 17 Plus में देखने को मिल सकता है ये बड़ा बदलाव

अगर आप भी आईफोन के हाई-एंड मॉडल की जगह नॉन-प्रो मॉडल को ज्यादा पसंद करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। एपल आईफोन को लेकर लगातार नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इस बार यह खबर उन यूजर्स के लिए है जो आईफोन के नॉन प्रो वर्जन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 28 Feb 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
iPhone 17 और 17 Plus में देखने को मिल सकता है ये बड़ा बदलाव

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल आईफोन को लेकर लगातार नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इस बार यह खबर उन यूजर्स के लिए है जो आईफोन के नॉन प्रो वर्जन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं।

इस बार नया अपडेट एपल के iPhone 17 और 17 Plus को लेकर आ रहा है।

किन खूबियों के साथ आ सकते हैं फोन

दरअसल, iPhone 17 और 17 Plus इस बार यूजर्स का आकर्षण बन सकते हैं। ऐसा फोन के 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले (120Hz ProMotion display) की वजह से हो सकता है।

दरअसल, यह खास फीचर हाई-एंड डिवाइस के लिए लाया जाता है। ऐसे में यह खास फीचर अब नॉन-प्रो वेरिएंट के लिए लाया जा सकता है।

सस्ते मॉडल में मिलेगा Always-on display

इस अपडेट के बाद माना जा सकता है कंपनी के सस्ते मॉडल में ऑलवेज- ऑन- डिस्प्ले की सुविधा मिल सकती है। iPhone 17 series में LTPO OLED पैनल एक बड़ा शिफ्ट हो सकता है।

हालांकि, इस तरह के पैनल का इस्तेमाल स्मदर स्क्रॉलिंग या ज्यादा डायनैमिक विजुअल्स के लिए नहीं होता। असल में यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंग्शन के लिए काम करता है।

कैसे काम करता है यह खास फंक्शन

इस फीचर को पैनल की एबिलिटी के साथ रिफ्रेश रेट अडजस्ट करवाया जाता है। रिफ्रेश रेट को 1Hz तक डाउन किया जा सकता है।

दरअसल, इस तरह के फीचर का उद्देश्य ही होता है कि यूजर किसी तरह की जरूरी जानकारी मिस न करे।

वहीं जरूरी जानकारियों को पाते रहने के साथ ही बैटरी ड्रैनिंग की परेशानी का भी ध्यान रखा जाता है।

ये भी पढ़ेंः Elon Musk ने Windows PC को लेकर Microsoft CEO Satya Nadella से की शिकायत, कही ये बात

नया बदलाव कब तक पेश होने की उम्मीद

इस तरह का ट्रांजिशन डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरर BOE के साथ एपल की साझेदारी पर निर्भर करता है।

दोनों कंपनियों की साझेदारी के साथ इस तरह के बदलाव को वर्ष 2025 तक सफल होते देखने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, यहां BOE की असल चुनौती iPhone 17 लाइनअप की मांग को पूरा करने में होगी।

ये भी पढ़ेंः OpenAI ने The New York Times पर लगाया आरोप, कहा- मुकदमा चलाने के लिए हैक किया ChatGPT