Apple के नए iOS12 के लिए हो जाइए तैयार, बदल जाएगा आपके आइफोन का लॉक-स्क्रीन
एप्पल 4 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कांफ्रेंस में नए ओएस आइओएस 12 को रिवील कर सकता है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगले महीने 4 जून से 8 जून तक चलने वाले WWDC (वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कांफ्रेंस) 2018 में एप्पल कई घोषणाएं कर सकता है। इन घोषणाओं में से एक होगा एप्पल का नया ओएस iOS12, हांलाकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। एप्पल के वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस नए ओएस से आइफोन का लॉक स्क्रीन पूरी तरह से बदल जाएगा।
वेबसाइट पर जारी इन फीचर्स के मुताबिक इस नए ओएस में आइफोन का लॉक स्क्रीन एप्पल वॉच की तरह कॉम्प्लिकेशन फीचर दिखाई देगा। इसके जरिए यूजर्स लॉक स्क्रीन पर एप के शार्ट कट्स देख सकेंगे, जिससे उन्हें इन एप्स को एक्सेस करने में सहूलियत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आइकन्स 3डी टच में होगा, जिससे यूजर्स इन्हें डिटेल्ड व्यू के माध्यम से देख सकेंगे। जैसे कि फोन एप, वेदर एप, म्यूजिक एप, स्टॉक और अन्य किसी एप को लॉक स्क्रीन पर रखा जा सकता है।
इसके अलावा आइफोन X के लिए आलवेज ऑन मोड जोड़ा जा सकता है। यह फीचर्स कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में देखें जा चुके हैं। एप्पल के नए ओएस में एक नया वॉल्यूम इंडिकेटर हो सकता है, जिसे लॉक स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में देखा जा सकता है। वेबसाइट पर जारी तस्वीर में इसे देखा जा सकता है। नए ओएस में एक डार्क मूड भी देखा जा सकता है। हांलांकि नए ओएस के बारे में और भी कई अपवाह हैं इन अफवाहों पर से पर्दा तो 4 जून के बाद ही उठेगा।
यह भी पढ़ें :
20MP सेल्फी कैमरा के साथ Techno Camon iClick लॉन्च, वीवो Y83 से होगा मुकाबला