एप्पल iPhone में भी मिलेगा एंड्रॉइड वाला यह फीचर, जानें कब होगा लॉन्च
एप्पल इस साल के अंत तक तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसमें एक ड्यूल सिम को सपोर्ट कर सकता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल के स्मार्टफोन्स में भी एंड्रॉइड जैसे फीचर्स जल्द जुड़ सकते हैं। एप्पल के आइफोन को छोड़कर तमाम स्मार्टफोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं। जैसे जैसे हम एपल आइफोन X सीरीज 2018 के लॉन्च के करीब पहुंच रहे हैं वैसे वैसे इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं जिसमें कई नए खुलासे किए जा रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस साल के अंत तक तीन आइफोन लॉन्च कर सकता है। इन तीन स्मार्टफोन्स में से एक स्मार्टफोन ड्यूल सिम को सपोर्ट कर सकता है। इन तीन स्मार्टफोन्स में से एक आइफोन X प्लस, आइफोन 9 या आइफोन SE और आइफोन X (2018) या आइफोन X2 को लॉन्च किया जा सकता है। इन तीनों में से एक आइफोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट कर सकता है।आइफोन X प्लस
आइफोन एक्स प्लस, आइफोन एक्स का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आइफोन एक्स की तरह ही बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसले अलावा इसमें फेस आईडी और नॉच फीचर भी दिया गया होगा। आइफोन 8 प्लस की तरह ही इसे आइफोन एक्स का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है।
आइफोन 9 या आइफोन SE
इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आइफोन एक्स की तरह ही नॉच होगा या नहीं, इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को मिड बजट रेंज के ग्राहकों को टारगेट करने के लिए उतारा जा सकता है। साथ ही यह एप्पल का पहला ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन को कंपनी 400 से 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें:Xiaomi Mi A2 का इंतजार हुआ खत्म, 8 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेससैमसंग और हुआवे के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है डिस्काउंट और ऑफर्स