अब तक का सबसे बड़ा MacBook Air लॉन्च कर सकता है Apple, देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव
जानकारी मिली है कि ऐपल अपने सबसे बड़े MacBook को आने वाले समय में लॉन्च कर सकता है। बता दें कि पहले कंपनी अपने AR/VR को लाने की योजना बना रही थी। लेकिन अब शायद और भी प्रोडक्ट इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 01:59 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल भारत के साथ-साथ दुनिया भर के टॉप स्मार्टफोन और गैजेट ब्रांड्स में शामिल है। कंपनी हर साल अपने नए प्रोजक्ट लॉन्च करती है। फिलहाल 2023 के 2 क्वाटर की शुरुआत में कंपनी अपने कुछ AR/VR का लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब पता चल रहा है कि कंपनी अपने सबसे बड़े MacBook Air को पेश कर सकती है।
2023 में होंगे Apple के कई लॉन्च
2023 पहले से ही Apple के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि यह अपने बहुप्रचारित मिक्स्ड रिएलिटी वाले हेडसेट को प्रदर्शित करने की योजना बना रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि Apple कुछ और प्रोजक्ट भी पेश कर सकता है। जी हां अफवाहें हैं कि ऐपल का 'सबसे बड़ा' मैकबुक एयर भी इसी साल अप्रैल में आ सकता है।
यह भी पढ़ें- जल्द भारत में शुरू होगी Nokia X30 की सेल, खासियत ऐसी कि कहेंगे वाह
ट्वीट से मिली जानकारी
डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के रॉस यंग ने अपने कस्टमर्स को एक ट्वीट में कहा है कि बड़े मैकबुक एयर के लिए पैनल प्रोडक्शन शुरू हो गया है और 15.5 इंच वाला प्रोडक्ट प्रोडक्शन में प्रवेश कर गया है।साथ ही ये भी पता चला है कि मैकबुक एयर अप्रैल की शुरुआत में आ सकते हैं।