5 जून को एपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘Reality Pro’ की लॉन्चिंग संभव, नए फीचर्स के साथ आएगा iOS 17
5 जून को एपल कंपनी की 34वीं वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) शुरू होगी। एपल की इस सालाना कॉन्फ्रेंस में मैक स्टूडियो का नया मॉडल भी लांच किया जा सकता है। आईओएस17 में इस साइडलोडिंग की सुविधा दी जा सकती है। (फाइल फोटो-जागरण)
By Jagran NewsEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 02 Jun 2023 08:53 PM (IST)
नई दिल्ली, सुनील कुमार सिंह। अगले हफ्ते 5 जून को एपल कंपनी की 34वीं वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) शुरू होगी। इस मौके पर कंपनी रियलिटी प्रो नाम से मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लांच कर सकती है। एपल पहली बार इस सेगमेंट में उतरेगी।
नए फीचर्स के साथ आईफोन का नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस17 भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की सुविधा दे सकती है। नए मैकबुक एयर की लॉन्चिंग की संभावना तो कम है, लेकिन पिछले साल लॉन्च एम2 मैकबुक एयर का डिस्प्ले साइज बड़ा हो सकता है।
पिछले साल की तरह इस बार भी यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होगी और 9 जून तक चलेगी। हालांकि कुछ डेवलपर्स, मीडिया और बिजनेस पार्टनर्स को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर ‘एपल पार्क’ में आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन इवेंट सबके लिए फ्री है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से इसमें जाने के लिए 1,599 डॉलर का टिकट रखा गया है।
रियलिटी प्रोः इसका अपना ऐप स्टोर होगा
एपल पहली बार मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट कैटेगरी में प्रवेश करेगी। वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के बीच की अवस्था को मिक्स्ड रियलिटी कहते हैं। इसे एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट भी कहा जा रहा है। यह इस इवेंट की सबसे प्रमुख लॉन्चिंग होगी। माना जा रहा है कि इसका अलग xrOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इस डिवाइस को आईफोन और मैक के साथ भी जोड़ा जा सकेगा। xrOS का अपना ऐप स्टोर होगा। इसे iOS17 के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है।एपल ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन वीआर-एआर प्रोडक्ट बेचने वाले आउटलेट्स को इसने आमंत्रित किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी यह प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इसे हल्का रखने के लिए एल्युमिनियम और कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ दो घंटे से कुछ ज्यादा की होगी, जिसे कम कहा जा सकता है। इस मामले में यह मेटा के क्वेस्ट 2 हेडसेट के समान है। एपल की लॉन्चिंग से पहले मेटा ने क्वेस्ट 3 लॉन्च कर दिया है।
रियलिटी प्रो में एम2 लेवल के दो चिप और सोनी का 4के ओएलईडी डिस्प्ले हो सकता है। दो चिप के कारण इसकी प्रोसेसिंग पावर अधिक होगी। आंखों के मूवमेंट और हाथ के इशारे को पकड़ने के लिए इसमें भीतर और बाहर एक दर्जन से अधिक कैमरा लगे होंगे। हेडसेट में लगे कैमरे से यूजर आसपास की चीजें देख सकेगा। यह भी कहा जा रहा है कि यूजर 'सीरी' को बोल कर वीआर अवस्था में एनिमेटेड चीजें बना सकेगा। लॉगइन और पेमेंट सुरक्षित करने के लिए इसमें आइरिस स्कैनर भी लगाया जा सकता है।