Apple Glowtime Event से पहले कंपनी में हुआ बड़ा बदलाव, Kevan Parekh संभालेंगे CFO का पद
टेक कंपनी एपल ने iPhone 16 सीरीज के लिए होने वाले इवेंट की तारीख को लेकर जानकारी कंफर्म कर दी है। इवेंट कैलिफोर्निया में स्थित एपल पार्क में 9 सिंतबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे आयोजित होगा। इवेंट से पहले कंपनी ने एक बड़ा एलान कर दिया है। कंपनी ने केवन पारेख (Kevan Parekh) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने का एलान किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी एपल ने केवन पारेख (Kevan Parekh) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी ( Apple chief financial officer) नियुक्त करने का एलान कर दिया है। केवन पारेख को कंपनी में लुका मेस्त्री (Luca Maestri) की जगह मिलेगी। केवन कंपनी में अपना नया पद 1 जनवरी 2025 से संभालते नजर आएंगे। कंपनी में यह बड़ा बदलाव एपल के कई नए प्रोडक्ट लॉन्च होने से ठीक पहले हुआ है। मालूम हो कि कंपनी 9 सिंतबर को अपने ग्राहकों के लिए नए आईफोन ला रही है। नए आईफोन एक बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड को लेकर खास होंगे।
AI टेक्नोलॉजी को लेकर खास होंगे नए आईफोन
नए आईफोन में कंपनी की ओर से एआई टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है। एपल के लिए आईफोन के साथ एआई को पेश करना कई मायनों में जरूरी है। कंपनी खास तौर पर चीन में वैश्विक बिक्री में मंदी को दूर करना चाहती है।
वहीं, दूसरी ओर कंपनी पर दूसरी कॉम्टीटर कंपनियों से बेहतर करने को लेकर भी जिम्मेदारी बनी हुई है। एपल के कॉम्पटीटर कंपनियां एआई को लेकर बेहतर काम करना शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में एपल भी अपने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए एआई इंटेलिजेंस का एलान कर चुका है। नए आईफोन 9 सितंबर को लॉन्च होंगे।We’re glowing with excitement! Monday, September 9. #AppleEvent pic.twitter.com/QRVyZtqXYA
— Greg Joswiak (@gregjoz) August 26, 2024
ये भी पढ़ेंः Apple Glowtime Event: 9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, AI फीचर्स बांधेंगे समा
कौन हैं केवन पारेख (Kevan Parekh)
केवन पारेख (Kevan Parekh) की बात करें तो वे करीब एक दशक से ज्यादा समय से एपल के साथ हैं। केवन अब कंपनी की कार्यकारी समिति में शामिल होंगे। हाल ही में वे वित्तीय योजना और विश्लेषण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। एपल से पहले, पारेख ने थॉमसन रॉयटर्स और जनरल मोटर्स में सीनियर लीडरशिप के पद संभाले थे।
डी.ए. डेविडसन के विश्लेषक गिल लूरिया का कहना है कि "ऐसा प्रतीत होता है कि नए सीएफओ के लिए यह बदलाव पहले से ही प्लान किया गया था।जो सबसे जरूरी सवाल है। लुका मेस्त्री (Luca Maestri) का कंपनी में बने रहना भी जरूरी है, क्योंकि इससे वित्तीय प्रश्नों का जोखिम दूर हो जाता है।"ये भी पढ़ेंः 'खाया हुआ सेब' ही क्यों बना Apple कंपनी का लोगो, क्या है इसके पीछे की कहानी