iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे एपल के नए AirPods, ANC के साथ मिलेंगे कई अपग्रेड फीचर्स
Apple की सप्लाई चेन को प्रमुखता से कवर करने वाले Jeff Pu ने कहा कि ये एयरपोड्स साल की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए आ सकते हैं। इनकी कीमत संभावित तौर पर 99 डॉलर के आसपास होगी। इसके अलावा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। एक स्टैंडर्ड मॉडल होगा जो तीसरी पीढ़ी के एयरपॉड्स की जगह लेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple दो नए एयरपोड्स मॉडल पर काम कर रही है। इन्हें अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। इस सीरीज को इसी वर्ष सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज के लिए एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसी इवेंट के दौरान AirPods को लॉन्च किया जाएगा। इनमें कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
Apple की सप्लाई चेन को प्रमुखता से कवर करने वाले Jeff Pu ने कहा कि ये AirPods साल की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए आ सकते हैं। इनकी कीमत संभावित तौर पर 99 डॉलर के आसपास होगी। इसके अलावा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। एक स्टैंडर्ड मॉडल होगा, जो तीसरी पीढ़ी के एयरपॉड्स की जगह लेगा और हाई मॉडल एयरपॉड्स प्रो के समान होगा।
मिल सकते हैं कई नए फीचर्स
इसमें ANC और चार्जिंग केस में स्पीकर मिलता है जो फाइंड माय लोकेशन ट्रैकिंग के काम आता है। दोनों मॉडल्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल हियरिंग एड जैसे नए सॉफ्टवेयर फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जो IOS 18 की रिलीज के साथ आ सकता है। इसके अलावा एपल द्वारा इस साल के अंत में अपडेटेड एयरपॉड्स मैक्स पेश करने की भी उम्मीद है, इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट शामिल होगा।