नए फीचर्स के साथ Apple ने डेवलपर्स के लिए पेश किया iOS 17 बीटा 2, जानें डिटेल्स
Apple ने डेवलपर्स के लिए iOS 17 Beta 2 और iPadOS 17 beta 2 पेश किया है। एप्पल ने हाल ही में अपने मोबाइल और टेबलेट के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था। अब कंपनी इनके अपडेट वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट में सिरी और एयरड्रॉप फीचर में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Fri, 23 Jun 2023 10:58 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एप्पल ने डेवलपर्स के लिए iOS 17 बीटा 2 और iPadOS 17 बीटा 2 को रिलीज कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में लेटेस्ट iOS 17 को पेश किया था। अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टेंडबाय मोड, जर्नल एप और एयरड्रॉप में नए फीचर एड किए गए हैं। iOS 12 बीटा 2 में कई दूसरे बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें सेटिंग एप के इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है।
सिरी से सलेक्ट कर पाएंगे मैसेजिंग एप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया गया बीटा वर्जन में सिरी कमांड में भी छोटा सा बदलाव किया गया है। अब यूजर्स वॉइस कमांड से ही मैसेजिंग के लिए ऐप का सलेक्ट कर सकते हैं। इससे पहले iOS 16 में जब यूजर्स सिरी को मैसेज भेजने के लिए कमांड देते थे तो बाय डिफॉल्ट मैसेज एप्पल के मैसेजिंग एप के जरिए जाता था।
iOS 17 beta 2 अपडेट की बात करें तो यूजर्स सिरी को कमांड देते वक्त व्हाट्सएप या टेलीग्राम एप के जरिए मैसेज करने के लिए कह सकते हैं। इस अपडेटेड फीचर ने सिरी को थर्ड पार्टी एप जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम के लिए भी कॉम्पटिबल बना दिया है।
एडवांस हुआ एयरड्रॉप फीचर
इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन में भी बदलाव कर सकते हैं। एप्पल ने सेटिंग एप के अंदर मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन के इंटरफेस में भी बदलाव किए हैं। इसके साथ ही लेटेस्ट iOS 17 beta 2 में यूजर्स फोन को टैप कर एयरड्रॉप फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर को कंपनी ने WWDC 2023 में पेश किया था।iOS 17 beta 2 में यूजर्स फिटनेस एप के डेटा कंट्रोल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही बीटा वर्जन में एप्पल म्यूजिक के लिए क्रॉस-फेड इफेक्ट को भी शामिल किया गया है, जिसकी मदद से एक गाने से दूसरे गाने में आसानी से स्विच किया जा सकता है।