Apple ने रिलीज किया iOS 17 Beta वर्जन, कैसा होगा यूजर्स का अनुभव और मिलेंगे क्या फायदे, जानें यहां
अपने सालाना इवेंट WWDC 2023 में अपने बहुप्रतिक्षित सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 की घोषणा की थी। अब कंपनी ने इसकी बीटा वर्जन पेश कर दिया है । ये अपडेट केवल डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है। इसमें आपको कई सुविधाएं मिलती है जिसमें आपको एल्बम में बदलाव के साथ-साथ डिलीट और रिकवर बटन भी मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 08 Jul 2023 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने iOS 17 के लिए बीटा 3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट डेवलपर्स के लिए जारी किया जा रहा है और यह कई सुविधाओं और एलीमेंट में बदलाव के साथ आता है। बता दें कि Apple ने इस साल जून में अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 17 पेश किया था।
iOS 17 के बदलाव
iOS 17 बीटा 3 अपडेट रिसेंटली डिलीटेड एल्बम में बदलाव करता है। इसके साथ ही अलग-अलग डिलीट और रिकवर बटन के बजाय, फोल्डर में अब स्क्रीन के नीचे एक छोटा थ्री-डॉट वाला आइकन होगा, जो रिकवर और डिलीट विकल्प लाएगा।
इमेज के लिए ये बदलाव
अगर आपके द्वारा कोई इमेज नहीं चुनी गई है, तो दाईं ओर उपलब्ध विकल्प डिलीट ऑल और रिकवर ऑल हैं। एक बार जब कोई यूजर एल्बम में एक या एक से अधिक इमेज का चयन करता है, तो विशिष्ट इमेज को रिकवर करने या डिलीट का विकल्प ऑटोमेटिकली स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसी तरह, अगर आप किसी व्यक्ति की छवियां डिलीट कर रहे हैं या रिकवर कर रहे हैं, तो आप ‘फीचर दिस पर्सन लेस’विकल्प चुन सकते हैं।