Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए पेश किया iOS 17.1.2, टलेगा पर्सनल इंफॉर्मेंस चोरी होने का खतरा; ऐसे करें अपडेट
Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.1.2 अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने सिक्योरिटी नोट में लिखा है कि वेब कंटेट प्रोसेसिंग के दौरान सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन डिस्क्लोज हो सकती है। यह खामी iOS 16.7.1 और इससे पहले के वर्जन पर देखने को मिली है। ऐसे में सभी iPhone यूजर्स को जल्द से जल्द iOS 17.1.2 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 05:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क नई दिल्ली। Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.1.2 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट आईफोन की उन खामियों को टार्गेट करता है, जिससे यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेंस चोरी होने का खतरा है।
एपल ने अपने सिक्योरिटी नोट में लिखा है कि वेब कंटेट प्रोसेसिंग के दौरान सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन डिस्क्लोज हो सकती है। यह खामी iOS 16.7.1 और इससे पहले के वर्जन पर देखने को मिली है। ऐसे में सभी iPhone यूजर्स को जल्द से जल्द iOS 17.1.2 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
Latest iOS को कैसे अपडेट करें?
अपने आईफोन में iOS 17.1.2 अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे-स्टेप 1 - सबसे पहले iPhone को Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें।
स्टेप 2 - अब सेटिंग मैन्यू में जाए। इसके बाद आपको जनरल ऑप्शन में जाते हुए सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है।
स्टेप 3 - यहां आपको 'Download and Install' पर टैप करना है।स्टेप 4 - अब पासकोड डालते ही आईफोन में अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।जैसे ही अपडेट प्रोसेस पूरा हो जाए तो अपने आईफोन को रिस्टार्ट कर लें।यह भी पढ़ें- ये Google Accounts आज से हो रहे हैं बंद! ऐसा नहीं किया तो उड़ जाएगा Photo, Mail और Drive का डाटा; जानें वजह