iOS 18.1 Public Beta: लेटेस्ट आईओएस पब्लिक बीटा अपडेट हुआ रिलीज, Apple Intelligence का करें अब इस्तेमाल
एपल इंटेलिजेंस के लिए अब आपको बगी डेवलपर बीटा इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.1 पब्लिक बीटा अपडेट रिलीज करना शुरू कर दिया है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस की सुविधा दी जा रही है। एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को ट्राई करने के इच्छुक आईफोन यूजर्स इस अपडेट को एलिजिबल डिवाइस में इन्स्टॉल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं और एपल इंटेलिजेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो खुश हो जाइए। एपल इंटेलिजेंस को ट्राई करने के लिए अब आपको बगी डेवलपर बीटा इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.1 पब्लिक बीटा अपडेट रिलीज करना शुरू कर दिया है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) की सुविधा दी जा रही है। एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को ट्राई करने के इच्छुक आईफोन यूजर्स इस अपडेट को एलिजिबल डिवाइस में इन्स्टॉल कर सकते हैं।
डेवलपर बीटा से पब्लिक बीटा को कम्पेयर करें तो नया अपडेट ज्यादा स्टेबल बिल्ड के साथ आता है। हालांकि, पब्लिक बीटा अपडेट को भी बग और ग्लिच को लेकर पूरी तरह से सही नहीं मान सकते हैं। यह स्टेबल बिल्ड जैसा है लेकिन स्टेबल बिल्ड नहीं है। कंपनी अपने सभी आईफोन यूजर्स के लिए स्टेबल बिल्ड को आने वाले हफ्तों में पेश कर सकती है।
एपल इंटेलिजेंस के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया
एपल इंटेलिजेंस के साथ आप राइटिंग टूल्स, न्यू सिरी, वन-डिवाइस इमेज जनरेशन कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स को ट्राई कर सकेंगे। iOS 18.1 public beta को यूजर्स iPhone 16 series और iPhone 15 Pro series में इंस्टॉल कर सकते हैं।
iOS 18.1 public beta अपडेट कैसे करें इंस्टॉल
- सबसे पहले आईफोन की Settings पर आना होगा।
- अब यहां General ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद Software update पर टैप करना होगा।
- यहां Beta Updates ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद iOS 18 public beta को इनेबल करना होगा।
एपल इंटेलिजेंस की सुविधा आईफोन यूजर्स के अलावा, एलिजिबल Macs और iPads के लिए भी उपलब्ध है। यूजर्स iPadOS 18.1 public beta और macOS 15.1 public beta के साथ एपल इंटेलिजेंस ट्राई कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः iPhone 16 सीरीज का लोगों पर दिखा क्रेज, दिल्ली-मुंबई में सुबह से Apple Store के बाहर खड़े रहे हजारों फैन्स