Apple Scary Fast event: एपल ने अपने स्पेशल इवेंट को लेकर किया एलान, 30 अक्टूबर को नए प्रोडक्ट होंगे पेश
Apple Scary Fast event एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी। हालांकि कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 09:08 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी।
हालांकि, कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।
एपल ने भेजा शुरू किया मीडिया इनवाइट
एपल ने अपने अपकमिंग इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के लिए Scary Fast टैगलाइन के साथ मीडिया इनवाइट भेजा है।एपल का यह इवेंट घर बैठे यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से यूट्यूब पर इवेंट देखे जाने की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ेंः नए MacBook Pro और iMac की जल्द हो सकती है एंट्री, इस महीने के अंत में Apple कर सकता प्रोडक्ट को लेकर एलान