Move to Jagran APP

Apple September Event: खत्म हुआ इंतजार, एपल ने किया एलान, इस दिन पेश हो रही iPhone 15 series

Apple September Event 2023 iPhone 15 series आईफोन मेकर एपल ने अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर एलान कर दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मेगा इवेंट को लेकर जानकारियां शेयर की हैं। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का इवेंट 12 सितम्बर को होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज और एपल वॉच को पेश कर सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
खत्म हुआ इंतजार, Apple ने किया एलान, इस दिन पेश हो रही iPhone 15 series
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple September Event and iPhone 15 Series: अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले कुछ समय से आ रही रिपोर्ट्स में जानकारी मिल रही थी कि एपल अपनी अपकमिंग आईफोन सीरीज को 12 या 13 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है।

वहीं अभी तक एपल की ओर से इवेंट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन अब आईफोन मेकर ने इवेंट को लेकर नया एलान किया है।

कब होने जा रहा है एपल इवेंट

दरअसल, एपल ने अपने मेगा इवेंट के लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का इवेंट 12 सितम्बर को होने जा रहा है।

इसी इवेंट में iPhone 15 series को पेश किया जा सकता है। कंपनी का यह इवेंट एपल पार्क में आयोजित किया जाएगा।

12 सितम्बर को एपल इवेंट कैसे देखें

एपल का मेगा इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और एपल टीवी एपल की मदद से आईफोन, आईपैड और एपल टीवी पर देखा जा सकेगा।

एपल के मेगा इवेंट में क्या हो सकता है लॉन्च

एपल के इस मेगा इवेंट में iPhone 15 series को पेश किया जा सकता है। iPhone 15 series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है।रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में A17 Bionic processor को पेश कर सकता है।

एपल वॉच और iOS 17 को लेकर भी हो सकता है एलान

आईफोन सीरीज के अलावा, इस इवेंट एपल वॉच के कुछ नए मॉडल्स को भी पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि Apple Watch Ultra और Apple Watch Series 9 को इस इवेंट में पेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 17 और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स को रिलीज कर सकता है।