अब एंड्रॉयड यूजर्स भी ले सकेंगे Apple TV ऐप का आनंद, जल्द ही मिलेगी सुविधा
खबर मिली है कि Apple अब Apple TV ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करने जा रहा है। हाल ही में एक यूजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि Apple Music को भी इसके लिए अपडेट किया जा सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 10:58 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल दुनिया भर करोड़ो लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। भारत में भी इसका बहुत बड़ा यूजर बेस है। लेकिन एंड्रॉयड ने भी अपना दबदबा बनाए रखा है। ऐसे में अगर आपको खबर मिले की ऐपल की कुछ सुविधाएं एंड्रॉयड में मिल सकती है तो , जी हां ऐपल अब अपने Apple TV App को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं ।
ट्विटर से मिली जानकारी
टेक दिग्गज ऐपल जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपना टीवी एप्लिकेशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। MacRumorsने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह खबर Twitter यूजर ShrimpApplePro की ओर से आई, जिसने iPhone 14 Pro के डायनामिक आइलैंड हार्डवेयर डिजाइन और डिवाइस के बॉक्स को लीक किया।
टिपस्टर ने दावा किया कि टेक दिग्गज इंटरनली एप्लिकेशन का परीक्षण कर रहा है और इसे जल्द ही जारी करने की योजना बना रहा है। ऐपल टीवी एप्लिकेशन के साथ, एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के पास वेब पर टीवी का आनंद लेने का विकल्प होगा, उनको tv.apple.com पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।यह भी पढ़ें - नहीं काम कर रहा PhonePe और Google Pay? बेफिक्र होकर वॉट्सऐप से भेजें पैसे, फॉलो करें ये आसान तरीका