Move to Jagran APP

iOS 18: नए Ai फीचर्स के साथ आएगा Apple का नया सॉफ्टवेयर, CES 2024 के आसापास ही होगी घोषणा

Apple अपने कस्टमर्स के लिए कई खास अपडेट्स लाता रहता है। जैसा कि हम जानते हैं कि यह समय ऐसा है जब एपल अपने कस्टमर्स के लिए WWDC का अयोजन करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए iOS 18 अपडेट को ला सकता है। इस नए आईओएस के साथ आपको बहुत से Ai फीचर्स मिल सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 09 Jan 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
iOS 18 को लेकर तैयार है Apple, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2023 Apple के लिए खास रहा है क्योंकि कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। बता दें कि इस सीरीज में कंपनी ने कई खास फीचर्स पेश किए है, जिसमें टाइप C चार्जिंग और डायनामिक डिस्प्ले मिलता है। फिलहाल कंपनी इस साल अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को लाने की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो 2024 Apple के लिए खास है, क्योंकि कंपनी इस साल अपने प्रोडक्ट्स में एआई फीचर्स को पेश करने के लिए तैयार है। इसका अपडेट का उद्देश्य है कि कस्टमर्स एपल प्रोडक्ट की ओर आकर्षित कर सकें। इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इस साल कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नए एआई फीचर्स के साथ आएगा iOS 18

  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि एपल iOS 18 के साथ अपने कस्टमर्स के लिए कई खास Ai फीचर्स मिलेंगे। इस नए iOS 18 अपडेट के साथ Apple सैमसंग और Google Pixel की तरह ही iPhones में नए जेनरेटिव AI टूल और फीचर्स लाने की योजना बना रहा है।
  • रिपोर्ट की मानें तो कंपनी सिरी को जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ पेश कर सकती है, जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट इस अपडेट का साक्षी बनेगा।
यह भी पढ़ें-  Asus ROG Phone 8 series: तीन नए गेमिंग फोन की हुई मार्केट में एंट्री, चेक करें कीमत और खूबियां

जेनरेटिव AI टूल और iOS 18

  • मार्क गुरमन की नई रिपोर्ट में पता चला है कि एपल जेनेरिक एआई टूल और फीचर्स के परीक्षण पर काम कर रहा है, जिन्हें iOS 18 अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि Apple जून में होने वाले WWDC इवेंट में विभिन्न AI टूल की घोषणा कर सकता है।
  • ये जेनरेटिव एआई टूल में प्रोडक्टिविटी सूट, ऑटो कंप्लिशन या जनरेशन जैसे फीचर्स हो सकते हैं। गुरमन ने कहा कि यह एपल म्यूजिक में एआई को मर्ज करने के लिए भी काम कर रहा है, जहां इसमें प्लेलिस्ट बनाने में बेहतर ऑटोमेटिक तकनीकी का उपयोग किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही एपल अपने वॉयस असिस्टेट सिरी में भी कुछ खास अपडेट ला सकता है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy 24 Series स्मार्टफोन का कैमरा AI के साथ क्लिक करेगा शानदार पिक्चर्स, कंपनी ने खुद दिखाई खास ट्रिक