2024 तक iPhone में मिल जाएगा ये खास सपोर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट के बाद होगा ये बड़ा बदलाव, यहां जानें सारी डिटेल
Apple ने USB Type C के बाद एक नए बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। नई रिपोर्ट में पता चला है कि Apple 2024 तक RCS सपोर्ट को पेश कर सकता है। RCS क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेज के लिए बेहतर सुविधाएं दे सकता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या अब Apple का iMassage नहीं काम करेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 09:38 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने इस साल सितंबर में अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के साथ आपको कई खास फीचर्स को अपडेट किया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट है, जिसका इंतजार कस्टमर्स काफी लंबे समय से चल रहा है।
नए रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब ऐसा एक फीचर ला रहा है, जो काफी खास है। हम RCS फीचर की बात कर रहे हैं , जिसे रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज के नाम से जाना जाता है। कंपनी इस मैसेजिंग स्टैंटर्ड को अपनाने के लिए तैयार है।की तैयारी में है।
कंपनी ने कहा कि अगले साल के अंत में हम RCS यूनिवर्सल प्रोफाइल के लिए सपोर्ट पेश करेंगे, जो GSM एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित स्टैंडर्ड है। हमारा मानना है कि आरसीएस यूनिवर्सल प्रोफाइल SMS या MMS की तुलना में बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी अनुभव देगा। ये एपल के iMessage के साथ मिलकर काम करेगा।
यह भी पढ़ें - अब iPad में भी होगा iPhone का ये खास ऐप, एंड्रॉइड में भी मिलती है ये सुविधा, यहां जानें सारी डिटेल
क्या है RCS Messaging
- रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज या RCS एक ऐसी चेट सर्विस है ,जो आपको एडवांस और बेहतरीन मैसेजिंग अनुभव मिलता है। ये नया तरीका पुराने मैसेज के ऑप्शन से बेहतर होता है।
- यह आपके फोन पर मिलते वाले मैसेजिंग ऐप के साथ ही काम करता है। और इसको आप कुछ सेटिंग बदल कर एक्टिव कर सकते हैं।
RCS की तरफ क्यों रुख कर रहा है Apple
- इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है।
- इसके साथ ही कंपनी अपने सबसे कॉम्पटिशन Google और Samsung से बेहतर बनने का प्रयास करती रहती है।
- बता दें कि Google ने Apple पर RCS मैसेजिंग स्टैडर्ड EU गया, जिससे कंपनी पर नियामक दबाव पड़ा कि वह इसे नए फीचर को अपना लें।
क्या अब काम नहीं करेगा iMessage
- Apple शुरुआत से iMessage के साथ काम करता है। मगर अब इसके साथ कंपनी RCS सर्विस को भी ला रही है।
- ये नया फीचर्स iMessage से अलग काम करेगा और सिर्फ SMS और MMS के लिए काम करेगा। हालांकि कंपनी ने हमेशा कहा है कि iMessage नए RCS से सुरक्षित है , जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है