इन देशों में बढ़ी Apple Music, TV+ की प्राइज, भारतीय रहे भाग्यशाली, देश में नहीं बढ़ेगी कीमत
Apple अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं की कीमतें बढ़ा रहीहै जिसमें Apple Music One और Apple TV+ शामिल हैं। इनकी कीमत में बढ़ोतरी अभी अमेरिका तक ही सीमित है लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच अन्य देशों में भी ऐसा ही विकास दिख सकता है। हालांकि भारत में इनकी कीमतें अभी अप्रभावित हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपनी कुछ देशों में अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं सब्सक्रिप्शन की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें अमेरिका और यूके सहित दुनिया भर के कई देश शामिल है। बता दें कि इन सेवाओं में लोकप्रिय Apple Music और Apple TV+ शामिल हैं। हालांकि, भारतीय यूजर्स को पहले से ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनके लिए इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नही की गई है।
Apple के अनुसार, लाइसेंस की कीमतों में वृद्धि और इसकी कंटेंट कैटलॉग के समग्र आकार के कारण ये परिवर्तन आवश्यक थे। 9to5mac.com द्वारा एक Apple स्टेटमेंट की सूचना दी गई है, और यह दर्शाता है कि आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर इस बदलाव के परिणामस्वरूप प्रति स्ट्रीम अधिक कमाई की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone के ये फीचर्स अगर अब तक नहीं किए हैं इस्तेमाल तो जरूर करें ट्राई, रह जाएंगे दंग
इतनी है भारत में कीमत
भारत में इंडिविजुअल यूजर के लिए Apple Music की कीमत प्रति माह 99 रुपये और अधिकतम छह सदस्यों वाले परिवार के लिए 149 रुपये निर्धारित की है। वहीं स्टूडेंट्स के लिए इसकी कीमत 59 प्रति माह हैं। बता दें कि इसके वॉयस प्लान की कीमत 49 रुपये है, जो आपको सिरी वॉयस कमांड के साथ केवल ट्रैक और क्यूरेटेड रेडियो स्टेशनों को स्ट्रीम करने देता है।Apple TV+ की कीमत सात दिनों के नि:शुल्क परीक्षण के बाद भारत में प्रति माह 99 रुपये है।बता दें कि अगर आप आईफोन, आईपैड या मैक खरीदते है, तो आपको Apple TV+ के पहले तीन महीने मुफ्त मिलेंगे।