Apple ला रहा है iOS 16.1.1 अपडेट, कई बग्स की समस्या का होगा समाधान, यहां जानें पूरी डिटेल
जानकारी मिली है कि Apple ने iOS 16.1.1 अपडेट को पेश करने जा रहा है। इससे हाल ही में लॉन्च हुए iOS 16.1 अपडेट की कमियों में सुधार किया जा सकता है। बता दें कि iOS 16.1 में अपडेट होने के बाद iPhone वाई-फाई से डिस्कनेक्ट हो जाता है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने हाल ही में iOS 16.1 अपडेट लॉन्च किया है। आईफोन यूजर्स के मुताबिक यह अपडेट कई अपग्रेड्स और बग्स के साथ आया है। Apple यूजर्स द्वारा अपने iPhones को अपडेट करने के बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी से संबंधित शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा, विज्ञापनदाताओं को उनके द्वारा पोस्ट किए गए विज्ञापनों का विवरण जानने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब, Apple एक रिपोर्ट के अनुसार, इन मुद्दों को ठीक करने के लिए iOS 16.1.1 अपडेट पर काम कर रहा है।
नई रिपोर्ट में मिली जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर और रेडिट पर कई शिकायतें हैं कि यूजर्स के iOS 16.1 में अपडेट होने के बाद iPhone वाई-फाई से डिस्कनेक्ट हो जाता है। कुछ आईफोन यूजर्स ने दावा किया कि जब उनके फोन स्टैंडबाय पर स्टेबल थे तो उनका वाई-फाई डिस्कनेक्ट हो गया। इसके अलावा, उनमें से कुछ ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने iPhones पर सभी नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने का प्रयास किया लेकिन यह मुश्किल था।
पिछले महीने क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी ने SKAdNetwork 4.0 के साथ iOS 16.1 पेश किया था। इसने विज्ञापनदाताओं को विस्तृत परफॉर्मेंस की जानकारी प्राप्त करने की अनुमति दी। इससे विज्ञापनदाताओं को विशिष्ट विज्ञापन अभियानों के लिए ऐप इंस्टॉलेशन के आधार पर अपने विज्ञापनों की सफलता को मापने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें- WhatsApp Tips: बिना किसी को बताए कैसे देखें किसी का वॉट्सऐप स्टोरी, यहां जानें पूरा तरीका