Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 18 लॉन्च नहीं होगा? तो क्या खास करेगी कंपनी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    एप्पल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आईफोन 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आईफोन 18 के बेस मॉडल को अलग से लॉन्च कर सकती है। इसकी जगह फोल्डेबल आईफोन पेश किया जा सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 18 लॉन्च नहीं होगा? तो क्या खास करेगी कंपनी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही अपनी आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। हर बार भी तरह इस बार भी यह खास इवेंट सितंबर महीने में हो सकता है। इस इवेंट में टेक दिग्गज अपने नए iPhones की घोषणा करता है। लाखों फैंस अभी अगले महीने iPhone 17 सीरीज के लॉन्च का इंतजार है, लेकिन इस लॉन्च से पहले ही iPhone 18 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अगले साल अपने आईफोन 18 को अलग से लॉन्च कर सकती है। चलिए जानें क्यों...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चार नए iPhone मॉडल हो सकते हैं लॉन्च

    दरअसल, मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अगले साल iPhone 18 का बेस मॉडल सितंबर में लॉन्च नहीं करेगा। इसकी जगह कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone को पेश कर सकती है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोल्डेबल iPhone के साथ में आने से iPhone 18 सीरीज में कुल 5 डिवाइस हो जाएंगे और कंपनी एक साथ इतने सारे फोन लॉन्च करना नहीं चाहती।

    इतने बड़े लॉन्च से बचने के लिए ही एप्पल iPhone 18 के बेस मॉडल को बाद में लॉन्च कर सकता है। अगले साल सितंबर में कंपनी चार आईफोन, iPhone 18 Air, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और फोल्डेबल iPhone की घोषणा कर सकती है।

    तो फिर कब लॉन्च होगा iPhone 18?

    इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि एप्पल iPhone 18 और 18e को 2027 की शुरुआत में पेश कर सकता है। इससे ग्राहकों को सस्ते iPhones खरीदने से पहले फ्लैगशिप लाइन-अप को कुछ टाइम मिल जाएगा। ऐसा देखा गया है कि एप्पल Samsung की तुलना में अपने डिवाइस का एक छोटा लाइन-अप रखना पसंद करता है। इस साल तो कंपनी पहले ही iPhone 17 सीरीज में Plus मॉडल को हटाकर 5.5mm पतला iPhone 17 Air लॉन्च करने वाली है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 16 से ज्यादा होगी iPhone 17 की कीमत? रिपोर्ट में खुलासा