Move to Jagran APP

Apple WWDC 2023: मेन्टल हेल्थ से लेकर फिटनेस फीचर्स तक, watchOS 10 में मिले ये दमदार फीचर्स

Apple Unveiled watchOS 10 Apple ने आज WWDC में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम- watchOS 10 पेश किया। वॉचओएस के इस अपडेट में नए डिजाइन किये गए ऐप्स ऐप्स एक नया स्मार्ट स्टैक और नए वॉच फेस मिलता है। (फाइल फोटो- Apple)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:03 AM (IST)
Hero Image
Apple unveiled its newest wearable operating system watchOS 10
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में Apple वॉच के लिए अपने नएऑपरेटिंग सिस्टम - watchOS 10 अनाउंस कर दिया है। बेहतरीन फीचर्स और और फिटनेस सुविधाओं के साथ, वॉचओएस 10 को यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। नए फीचर में अपग्रेड, रिलीज डेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको वॉचओएस 10 के फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

watchOS 10 में मिले ये धांसू फीचर्स 

Apple ने आज WWDC में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम- watchOS 10 पेश किया। वॉचओएस के इस अपडेट में नए डिजाइन किये गए ऐप्स ऐप्स, एक नया स्मार्ट स्टैक और नए वॉच फेस मिलताहै। यह नए मेट्रिक्स और वर्कआउट व्यूज भी जोड़ता है। इसके अलावा, यह यूजर्स को ऑटोमैटिक एपल वॉच को ब्लूटूथ-एक्टिव साइकलिंग एक्सेसरीज जैसे बिजली मीटर, स्पीड सेंसर और कैडेंस सेंसर से जोड़ने की अनुमति देता है। 

watchOS 10 में मिला इमोशन ट्रैकिंग सपोर्ट 

वॉचओएस 10 की नई मैप्स क्षमताओं के साथ, हाइकर्स सीधे अपनी कलाई से ट्रेल्स और ट्रेलहेड जानकारी देख सकते हैं। Apple Watch को लेटेस्ट अपडेट के साथ मूड और इमोशन ट्रैकिंग क्षमताओं के लिए सपोर्ट भी मिल रहा है। वॉचओएस 10 अपडेट आज बीटा वर्जन में डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

एपल वॉच ऐप जैसे वेदर, स्टॉक्स, होम, मैप्स, मैसेज, वर्ल्ड क्लॉक अब डिस्प्ले का ज्यादा हिस्सा इस्तेमाल करेंगे। Apple ने डेली एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए Apple वॉच पर एक्टिविटी ऐप और iPhone पर फिटनेस ऐप को नया रूप दिया है।

मेन्टल हेल्थ पर रखेगा नजर 

वॉचओएस 10 के साथ, ऐपल यूज़र्स के मेन्टल हेल्थ पर भी ध्यान देना शुरू कर रहा है। ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन में Mindfulness ऐप के साथ अपनी क्षणिक भावनाओं को लॉग कर सकते हैं। 

यूजर्स डिजिटल क्राउन के माध्यम से विभिन्न साइज के माध्यम से स्क्रॉल कर सकते हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को बता सकते हैं। इस बीच, एंबियंट लाइट सेंसर की सहायता से, Apple वॉच अब दिन के उजाले में बिताए गए समय को मेजर कर सकता है। यह डिटेल iPhone या iPad पर Health ऐप में दिखाई देगा।