Apple iPhone 15 series: 8GB रैम के साथ एंट्री कर सकता है iPhone 15 Pro, मिल सकता है 1TB स्टोरेज
Apple iPhone 15 series रिपोर्ट की माने तो इस बार प्रीमियम iPhone मॉडल में कई बड़े बदलाव के साथ एंट्री करने वाले हैं। नई रिपोर्ट की माने तो यूएसबी-सी पोर्ट के अलावा आईफोन 15 प्रो अब तक की सबसे अधिक रैम और स्टोरेज के साथ आ सकता है। Apple के आगामी iPhone 15 Pro मॉडल में 8GB रैम और 1TB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 05:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन लवर्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बस कुछ ही घंटों में एपल आईफोन 15 सीरीज को पेश करने वाला है। एपल फैंस कई महीनों से इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज रात 10.30 बजे से एपल अपना 'वंडरलस्ट' इवेंट शुरू करेगा।
इवेंट में कंपनी अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज को पेश करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इस बार प्रीमियम iPhone मॉडल में कई बड़े बदलाव के साथ एंट्री करने वाले हैं। आइए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देते हैं।
iPhone 15 Pro में मिल सकता है 8GB रैम
नई रिपोर्ट की माने तो यूएसबी-सी पोर्ट के अलावा, आईफोन 15 प्रो अब तक की सबसे अधिक रैम और स्टोरेज के साथ आ सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple के आगामी iPhone 15 Pro मॉडल में 8GB रैम और 1TB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: iPhone 15 में मिल सकते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर, नए डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी में Apple
Apple ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max डिवाइस के लिए 128GB, 256GB, 512GB और 1TB जैसे कई स्टोरेज वेरिएंट का टेस्टिंग किया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro 256GB स्टोरेज के साथ एंट्री कर सकता है।