Apple Vision Pro को रिलीज करने में हो सकती है देरी, जनवरी में नहीं लॉन्च हो रहा हेडसेट?
एपल के लेटेस्ट विजन प्रो हेडसेट को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार में हैं। इस हेडसेट (Apple Vision Pro) को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं।दरअसल Apple Vision Pro को लेकर पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एपल इस डिवाइस को जनवरी में रिलीज कर सकता है। वहीं नई रिपोर्ट्स की मानें तो एपल नए डिवाइस को लाने में कुछ और देरी कर सकती है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:46 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के लेटेस्ट विजन प्रो हेडसेट को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार में हैं। इस हेडसेट (Apple Vision Pro) को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं।
एपल ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के साथ कहा है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए इस नए हेडसेट को अगले साल यानी 2024 में पेश करेगी।
विजन प्रो की लॉन्चिंग में होगी देरी?
एपल का यह डिवाइस अगले साल सेल में पेश किया जाएगा। हालांकि, शुरुआती फेज में हेडसेट अमेरिका के लिए ही लाया जा रहा है।इसी कड़ी में Apple Vision Pro के रिलीज को लेकर नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं।
दरअसल, Apple Vision Pro को लेकर पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एपल इस डिवाइस को जनवरी में रिलीज कर सकता है। वहीं, नई रिपोर्ट्स की मानें तो एपल नए डिवाइस को लाने में कुछ और देरी कर सकती है।
कब लॉन्च होगा Apple Vision Pro
Apple Vision Pro की लॉन्चिंग को लेकर नई रिपोर्ट्स का दावा है कि डिवाइस अगले साल मार्च में रिलीज किया जाएगा। एपल अभी इस हेडसेट के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर तैयारियां कर रही है। इसके साथ ही एपल विजन प्रो की फाइनल टेस्टिंग की जा रही है।एपल विजन प्रो अमेरिका के बाद दूसरे देशों के लिए भी अगले साल बाद के महीनों में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को एपल रिटेल स्टोर के जरिए खरीदारी के लिए पेश कर सकती है। इसके अलावा, यूजर्स इस डिवाइस को एपल ऑनलाइन स्टोर से खरीदने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Oppo की इस सीरीज के दीवाने हुए लोग, प्री-रिजर्वेशन का आंकड़ा ही हुआ 2.5 लाख के पार