Apple Vision Pro में मिलेगा स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट, जानें यूजर्स के लिए कैसे होगा मददगार
एपल ने अपने को बेस्ट एक्सपीरियंस देने का प्रयास करता है। इसलिए यह समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पर काम करती रहती है। इस बार कंपनी ने Apple Vision pro में स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट पेश करने की बात कही है। इसके लिए आप एयरप्ले या फेसटाइम का इस्तेमाल करना होता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 10:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने WWDC 2023 में अपना पहला AR/VR हेडसेट, विजन प्रो को लॉन्च किया था। ये मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 2024 तक अमेरिका में उपलब्ध हो सकता है। इसके बाद इसे अन्य बाजारों में पेश किया जा सकता है।
कंज्यूमर्स के लिए आने से पहले कंपन ने नए ऐप बनाने के साथ-साथ डिवाइस के सुचारू रुप से चलाने के लिए डेवलपर्स के साथ विजन प्रो का परीक्षण कर रही है।ये हेडसेट VisionOS 1.0 पर काम करता है और एपल ने पहले ही सॉफ्टवेयर का चौथा बीटा व जारी कर दिया है।
MacRumors की नई रिपोर्ट में पता चला है कि डेवलपर्स ने VisionOS के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक कोड खोजा है जो यह बताता है कि विजन प्रो हेडसेट को एयरप्ले या फेसटाइम के माध्यम से स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Apple Amazon Sale: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में iphone 13, iphone 14 और दूसरे एप्पल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट
कैसे काम करेगा फीचर
- अपने Apple Vision Pro से कंटेंट को मिरर करने के लिए एक डिवाइस को चुनें।
- एयरप्ले या फेसटाइम से अपने विजुअल को मिरर या शेयर करते समय केवल एक एक्टिविटी उपलब्ध होती है।
- इस तरह से यूजर अपने विजन प्रो हेडसेट को डिस्प्ले को बाहरी मॉनिटर या टीवी पर मिरर कर सकेंगे।
- आप AirPlay या FaceTime के माध्यम से भी अपने विचार दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे।
एपल विजन प्रो के फीचर्स
- नए अपडेट के साथ इस डिवाइस में कई नई सुविधाएं मिलती है। एपल विजन प्रो आपको आईसाइट सुविधा मिलतीहै, जो डिवाइस के बाहरी डिस्प्ले पर यूजर की नकली आंखें दिखाता है। हेडसेट अब यूजर को आईसाइट डेटा रीसेट करने की अनुमति देगा।
- Apple का विजन प्रो हेडसेट मशीन लर्निंग के माध्यम से परसोना भी जनरेट कर सकता है। ये परसोना यूजर को खुग के वर्चुअल रिप्रेजेंटेशन को शेयर करने देता है।
- लेटेस्ट बीटा अपडेट ने हेडसेट में एक और ऑप्शन जोड़ा है,, जो यूजर्स को फेसटाइम कॉल में सभी प्रतिभागियों को अपना परसोना भेजने देगा।
- लेटेस्ट बीटा अपडेट में नए अलर्ट भी शामिल किया गया हैं, जो यूजर्स को सूचित करेंगे कि यात्रा मोड में कॉलिंग उपलब्ध नहीं होगी।